Mahlagha Jaberi: इस सुपर मॉडल ने बढ़ाया इंटरनेट का पारा, खूबसूरती देख उड़े लोगों के होश

Mahlagha Jaberi: ईरान में हिजाब के कारण हर तरफ तोड़फोड़ हो रही है. देश की आधी जनता सड़को पर आ गई है. सरकार के विरोध में प्रदर्शन किया जा रहा है. इसके साथ ही महिलाएं इस कट्टरपंथी सोच के विरोध में अपने बाल तो कटवा रही हैं, साथ में हिजाब को भी जला रही हैं.

Mahlagha Jaberi

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार कुछ दशक पहले का इरान किसी यूरोपीय देश जैसा था. जहां पर सारे मॉडर्न विचारों के साथ महिलाओं को पूरी तरह आजादी थी. जैसे ही ईरान की सत्ता पर कट्टरपंथी बैठ गए तो महिलाओं पर भी प्रतिबंध बढ़ गया. इसी कारण फिल्म और इंटरनेट से जुड़े कुछ लोगों ने अपना देश छोड़ दिया. इन्हीं चर्चाओं में इंटरनेट पर ईरान की एक सुपरमॉडल महलाघा जबेरी की तस्वीरें वायरल हो रही है.

Mahlagha Jaberi

महलाघा जबेरी ईरान की सुपरमॉडल और सोशल मीडिया की सेंसेशन बनी हुई. वह अपनी ग्लैमरस अदाओं के लिए जानी जाती हैं. सोशल मीडिया पर आए दिन अपने लाखों फैंस के लिए हॉट और बोल्ड तस्वीरें शेयर करती रहती हैं.

Mahlagha Jaberi

हाल ही में इस सुपरमॉडल ने अपने स्टाग्राम अकाउंट पर ग्लैमरस तस्वीरें पोस्ट की है. इन तस्वीरों में उन्होंने अपनी दिलकश अदाओं से लोगों के दिलों को धड़कने पर मजबूर कर दिया है.

Mahlagha Jaberi

महलाघा जबेरी की हर नई तस्वीर इंटरनेट पर धमाल मचा देती है. हाल ही में उन्होंने कुछ तस्वीरें शेयर की है. जिनमें वह समुद्र किनारे घोड़े के साथ फोटोशूट करवाती नजर आ रही है.

Mahlagha Jaberi

अपनी दिलकश अदाओं से महलाघा जबेरी इंटरनेट का पारा बढ़ाती हुई नजर आ रही है. उनकी हर तस्वीर को देखने के लिए फैंस बेसब्री से इंतजार करते हैं. इसके साथ ही उनकी हर फोटो पर लाखों लाइक और कमेंट भी आते हैं.

Mahlagha Jaberi

ईरान देश की इस खूबसूरत मॉडल महलाघा जबेरी को को बॉलीवुड एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय का डुप्लीकेट भी बताते हैं. देखा जाए तो उनके नैन नक्श काफी हद तक ऐश्वर्या राय से मिलते जुलते हैं.

सिर्फ 33 साल की उम्र में इस सुपरमॉडल की खूबसूरती का सिक्का पूरी दुनिया में चलता है. महलाघा को शॉपिंग करना, फिल्में देखना, हॉर्स राइडिंग और योगा करना काफी पसंद है. डाइट के मामले में उन्हें नारियल का पानी और सलाद काफी पसंद है.

Mahlagha Jaberi

महलाघा जबेरी को इंस्टाग्राम पर 4.2 मिलियन से ज्यादा लोग फॉलो करते हैं. लाखों लोग उनके सोशल मीडिया अकाउंट पर रोजाना उनकी तस्वीरें देखने के लिए आते हैं. इसका सबूत तो उनके वीडियोस के व्यूज से आपको मिल ही जाएगा. वह ज्यादातर अमेरिका में रहती हैं. यहां से वह पूरी दुनिया में घूमते हुए अपने मॉडलिंग असाइनमेंट को पूरा करती है.

Leave a Comment