Priyanka Chopra: प्रियंका चोपड़ा आज भारत में ही नहीं बल्कि पूरे विश्व में अपनी पहचान बना चुकी है.अपनी फिल्मों और खूबसूरती को लेकर चर्चा में रहने वाली बॉलीवुड की देसी गर्ल अब एक सुपरस्टार बन गई है. लेकिन प्रियंका को शुरुआती दिनों में कई बार रिजेक्शन का सामना करना पड़ा था. इसके अलावा उनके साथ शुरुआती दिनों में गलत बर्ताव भी किया जाता था.इस बात का खुलासा निर्माता-निर्देशक सुनील दर्शन ने किया है. हाल ही में सुनील दर्शन ने प्रियंका चोपड़ा की फिल्म ‘ऐतराज’ को लेकर बड़ा खुलासा किया है.
आपकी जानकारी के लिए बता दे जाने-माने निर्माता-निर्देशक सुनील दर्शन में एक यूट्यूब चैनल के जरिए फिल्म ऐतराज को लेकर अक्षय कुमार और प्रियंका चोपड़ा के बीच का एक किस्सा बताया है. उन्होंने बताया कि इस फिल्म में प्रियंका चोपड़ा को अक्षय कुमार के अपोजिट एक वैंप का रोल मिला था, जिसके बाद वह फूट फूटकर रोने लगी.
सुनील दर्शन ने बताया कि जब सुभाष देने प्रियंका को मर्दों का फायदा उठाने वाली एक औरत का किरदार निभाने को दिया तो वह चौक गई. इतना ही नहीं बहुत ज्यादा परेशानी होने लगी और इस रोल से मिलने पर वह घर जाकर भी बहुत रोई.
इसके बाद वह मेरे पास आई और उसने मुझे बताया कि अक्षय कुमार के अपोजिट उसे एक वैंप का रोल मिला है. उसके बाद मैंने प्रियंका को बहुत समझाने की कोशिश की. मैंने कहा यह बहुत ही महत्वपूर्ण रोल है और तुम्हें यह किरदार निभाना चाहिए. मैंने कहा कि तुम अभी इमोशनल हो और अच्छे से सोच नहीं पा रही हो तो अभी सो जाओ. बाद में मेरे समझाने के बाद प्रियंका यह रोल करने के लिए राजी हो गई.
साल 2004 में आई ऐतराज फिल्म में प्रियंका चोपड़ा ने सोनिया का किरदार निभाया था जो कि काफी फेमस रहा और इसे काफी पसंद किया गया. इस फिल्म में अक्षय कुमार, करीना कपूर, प्रियंका चोपड़ा, अन्नू कपूर और अमरीश पुरी थे.