Home UP UP: अग्निवीर भर्ती में जानी थी नशीली दवाईया, पकड़े गए तीन आरोपी….

UP: अग्निवीर भर्ती में जानी थी नशीली दवाईया, पकड़े गए तीन आरोपी….

0
UP: अग्निवीर भर्ती में जानी थी नशीली दवाईया, पकड़े गए तीन आरोपी….

UP: पुलिस ने तीन युवकों को नशीली दवाई ले जाते हुए पकड़ा है इनमें से दो युवक तो मेडिकल संचालक हैं जबकि एक युवक इन्हें दवाइयां सप्लाई करता था इन पूरी नशीली दवाइयों की कीमत लगभग ₹300000 बताई जा रही है।

दरअसल यह पूरा मामला उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जनपद का है जहां पर पुलिस ने 3 युवकों को नशीली दवाइयों के साथ गिरफ्तार किया है घटनास्थल पर पहुंची फुगाना पुलिस ने कार्यवाही के दौरान आरोपियों के पास से ₹300000 की नशीली दवाइयां बरामद की हैं इन तीनों आरोपियों में से दो तो मेडिकल स्टोर के संचालक है जबकि एक इनका सप्लायर है।

UP

पुलिस इन्हें गिरफ्तार करके इन से आगे की पूछताछ कर रही है एसपी अतुल श्रीवास्तव ने बताया कि मेरठ जनपद के गांव पिठलॉकर थाना सरधना का मूल निवासी उमेश पुत्र अंसार बुढाना की भारत मेडिकल एजेंसी है वही फुगाना थाना क्षेत्र के गांव खरड़ में अर्पित मलिक पुत्र स्वर्गीय विजेंद्र सिंह का फौजी मेडिकल स्टोर वहां पर है यह दोनों ही अपने मेडिकल स्टोर पर नशीली दवाएं बेचते थे वही जो इनका सप्लायर है वह मुजफ्फरनगर के मोहल्ला राम लीला टीला निवासी मोहन पुत्र कुंवर सेन है.

UP

पुलिस पुलिस जांच कर रही है कि मोहन यह नशीली दवाएं कहां से खरीदा था और दो मेडिकल स्टोर में सप्लाई करता था ऐसी जानकारी मिली है कि यह दवाएं अग्निवीर भर्ती में युवकों को बेची जानी थी तीनों आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है और आगे की कार्रवाई जारी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here