अक्षय कुमार (Akshay Kumar) और समांथा रूठ प्रभु हाल ही में करण जौहर के शो ‘कॉफी विद करण सीजन 7’ में नजर आए।

इस शो के दौरान अक्षय कुमार ने जुहू बीच के किनारे एक आलीशान बंगला खरीदने की दिलचस्प कहानी इस शो पर सुनाई।

और तो और अक्षय कुमार ने ‘जानी दुश्मन एक अनोखी कहानी’ के डायरेक्टर राज कोहली की फिल्म के दौरान कैसे इतना पैसा कमाया कि वह मुंबई में एक आलीशान बंगला खड़ा कर सके, यह बात भी अक्षय कुमार ने सामने रख दी।

करण जौहर ने अपने शो के दौरान अक्षय कुमार (Akshay Kumar) को पूछा कि उन्होंने मुंबई जैसी बड़ी जगह पर अपने लिए घर कैसे खरीदा?

तब अक्षय कुमार ने जवाब देते हुए कहा कि मैं फिल्म इंडस्ट्री में सिर्फ पैसे कमाने ही आया था।

अक्षय कुमार ने बताया कि वह मार्शल आर्ट सिखाने के लिए ₹5000 की फीस लिया करते थे।

अक्षय कुमार ने बताया कि एक दिन उनको 2 घंटे का एड सूट करने के 21 हजार रुपए मिले थे।

अक्षय कुमार ने बताया कि तब मेरे दिमाग में आया कि मैं मार्शल आर्ट जैसी चीजें क्यों सिखा रहा हूं, जबकि मुझे 2 घंटे में इतने सारे पैसे मिल गए हैं।