भारत और वेस्टइंडीज (IND vs WI) के बीच 22 जुलाई से तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली जाएगी. पूर्व भारतीय कप्तान और स्टार बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli)को इस सीरीज में आराम दिया गया है.

विराट कोहली इस समय बहुत ही खराब फॉर्म में चल रहे हैं. कई युवा खिलाड़ियों ने अपने प्रदर्शन से विराट कोहली (Virat Kohli) के ऊपर प्रेशर बना दिया है.

भारतीय टीम में अपनी जगह को बरकरार रखना बहुत ही मुश्किल काम है. कई युवा खिलाड़ी ऐसे हैं जो विराट कोहली को कॉम्पीटिशन दे रहे हैं.

एक ऐसा ही भारतीय बल्लेबाज है जो वनडे में तीसरे नंबर पर विराट कोहली (Virat Kohli) की जगह ले सकता है.

अगर वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज के दौरान ये खिलाड़ी अच्छा प्रदर्शन करता है तो हो सकता है आने वाली भारतीय टीम में विराट कोहली की जगह इसे दे दी जाए.

ऐसी उम्मीद लगाई जा रही है कि भारत और वेस्टइंडीज (IND vs WI) के बीच होने वाली तीन मैचों की वनडे सीरीज में सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) को तीसरे नंबर पर खिलाया जा सकता है.

वर्तमान समय में सूर्यकुमार यादव दुनिया के सबसे खतरनाक बल्लेबाज है. भारतीय टीम को सूर्य कुमार के रूप में एक घातक बल्लेबाज मिल चुका है जो चारों तरफ लंबे लंबे शॉट खेलकर गेंदबाजों की मुश्किलें बढ़ा रहा है.

इसके अलावा सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के भी पसंदीदा खिलाड़ी बन चुके हैं.