Michael Jackson Death Anniversary : माइकल जैक्सन को परफॉर्मेंस में गलती होने पर बेल्ट से पीटते थे पिता, मौत की न्यूज़ सुन सड़कों पर गिर पड़े थे लोग

आज 25 जून है। आज ही के दिन माइकल जैकसन की मृत्यु हुई थी, जिससे उनके फैंस शौक में चले गए थे।

2009 में जब सभी को पता चला कि माइकल जैकसन नहीं रहे, उनके फैंस रोते-रोते सड़कों पर ही गिरने लगे।

माइकल जैक्सन इतने बड़े स्टार थे कि किसी भी अफवाह से उनके करियर पर कोई फर्क नहीं पड़ता था। इनके फैंस इनके शो में आने के लिए हमेशा तैयार रहते थे।

लेकिन क्या आप सब यह बात जानते हैं कि 50 साल की उम्र में मरने वाले माइकल जैकसन कम से कम डेढ़ सौ साल जिंदा रहना चाहते थे।

अपनी लंबी आयु के लिए माइकल जैकसन ऑक्सीजन बेड पर सोया करते थे। जब भी उनसे कोई मिलने आता था वह मिलने से पहले हाथों में ग्लब्स और चेहरे पर मास्क लगाकर मिलते थे।

माइकल जैक्सन को एक्सरसाइज कराने के लिए कम से कम 15 लोगों की टीम आती थी। माइकल जैक्सन अपनी हेल्थ को लेकर इतने ज्यादा सतर्क थे कि उनके लिए बनाए जाने वाला खाना पहले लैब में चेक किया जाता था।

सूत्रों से यह पता चला है कि अगर ग्रुप परफॉर्मेंस में माइकल जैक्सन से कोई गलती हो जाती थी तो उनके पिता उन्हें बेल्ट से मारते थे।