नेट प्रैक्टिस के दौरान विराट ने बहाया पसीना, क्या तीसरा वनडे में बदल लेंगे पूरा खेल?

भारत और इंग्लैंड के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज खेली जा रही है, जिसका अंतिम और निर्णायक मुकाबला 17 जुलाई को होगा.

यह फाइनल मुकाबला मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड मैदान में खेला जाएगा.इस मैदान पर विराट कोहली (Virat Kohli) 3 वनडे खेल चुके हैं और उनका रिकॉर्ड भी शानदार रहा है.

रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की कप्तानी में भारतीय टीम और इंग्लैंड के बीच तीसरा और निर्णायक वनडे मैच 17 जुलाई, रविवार को खेला जाएगा.

इस सीरीज का पहला वनडे मैच भारतीय टीम ने 10 विकेट से जीता था लेकिन दूसरे मैच में भारतीय टीम को 100 रनों के बड़े अंतर से हार झेलनी पड़ी थी.

Fइंग्लैंड दौरे पर स्टार बल्लेबाज विराट कोहली बिल्कुल फ्लॉप रहे हैं. टीम के प्रदर्शन से ज्यादा चर्चा विराट कोहली की खराब फॉर्म को लेकर हो रही है

पहले वनडे मैच में सिर्फ 11 और दूसरे वनडे मैच में 16 रन बनाकर विराट कोहली पवेलियन लौट गए.

मैनचेस्टर का मैदान उनके लिए लकी है, इसलिए वह यहां अपनी फॉर्म में वापस लौटना चाहेंगे.