Karan Johar Crush: बॉलीवुड में करण जौहर को कौन नहीं जानता करण जौहर एक जाना माना नाम है बॉलीवुड इंडस्ट्री में और उनकी लव स्टोरी फुल रोमांटिक फिल्में बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा देती है और अक्सर सुपरहिट साबित होती हैं
करण जौहर को अपनी प्रोफेशनल लाइफ के बारे में तो बात करते हुए बहुत बार देखा गया है लेकिन वह अपनी पर्सनल लाइफ के बारे में बात करना बहुत ही कम पसंद करते हैं लेकिन क्या आपको पता है करण जौहर का दिल भी किसी बॉलीवुड एक्टर्स के लिए धड़कता था जो आज एक बहुत बड़े एक्टर की वाइफ है
चैट शो में खुला राज
करण जौहर (Karan Johar) अपनी निजी जिंदगी को लोगो और मीडिया से दूर रखते है लेकिन कभी कभी राज सामने आही जाते है, सेलिब्रिटी स्टाइलिस्ट और डिजाइनर अनीता श्रॉफ अदजानिया के चैट शो में करण जौहर ने यह बड़ा खुलासा कर दिया. ‘फीट अप विद द स्टार्स’ में बात करते हुए करण जौहर ने कहा था कि ‘वो अपने लाइफ पार्टनर के साथ कंफर्ट जोन डेवलेप करना चाहते हैं.’
इस एक्ट्रेस को चाहते थे
चैट शो में जब करण जौहर से पूछा गया कि उन्हें कौन सी एक्ट्रेस पसंद है तो करण जौहर ने जवाब देते हुए कहा कि ‘मैं अपनी BFF करीना कपूर (Kareena Kapoor Khan) को अपना लाइफ पार्टनर बनाना चाहूंगा.’करण जौहर ने शो में आगे बात करते हुए बताया कि ‘उनकी और करीना कपूर की बातचीत लंबे वक्त के लिए बंद हो गई थी. जिसके पीछे की वजह करीना का ‘कल हो ना हो’ फिल्म के लिए ज्यादा फीस मांगना था.
करीना ने मुझसे वही फीस मांगी जो शाहरुख खान को मिल रही थी. मैंने करीना को मना कर दिया था. मैं बहुत दुखी था. हम दोनों की करीब एक साल तक एक दूसरे से बात नहीं हुई. ये मेरी बेवकूफी थी क्योंकि वो एक बच्ची थी और मुझसे उम्र में भी काफी छोटी है.’