UP: उत्तर प्रदेश क्राइम के मामले में देश में सबसे आगे हैं खासकर झपट्टा मार की वारदातों में,आए दिन झपटमार की वारदातों में इजाफा हो रहा है ऐसा ही एक मामला उत्तर प्रदेश के बांदा में सामने आया है
बदमाशों के हौसले इतने बुलंद हो गए हैं कि उन्होंने इस वारदात को जहां अंजाम देने की कोशिश की वहा से पुलिस चौकी महज 100 मीटर की दूरी पर थी
मामला यह है कि मवई बुजुर्ग गांव की रहने वाली कुमकुम रविवार शाम करीब 8 बजे अपनी मां के साथ स्कूटी से पुलिस लाइन की और जा रही थी, तभी उनका फोन बजने लगा स्कूटी के पीछे बैठी मां ने फोन उठाया और बात करने लगी तभी तीन बाइक सवार बदमाश आए और मोबाइल छीनने का प्रयास करने लगे
बदमाशों की इस करतूतों को देखकर कुमकुम ने स्कूटी को भगाने का प्रयास किया तभी बदमाशों में से एक बदमाश ने स्कूटी को लात मारी जिससे मां बेटी गिर गई और बदमाशों ने फोन छीनने की कोशिश की लेकिन कुमकुम ने ऐसा होने नहीं दिया और तीनो बदमाशो से अकेले ही भिड़ गई, यह सब देख तीनो बदमाश वहां से भाग निकले, लेकिन इसी बीच स्कूटी गिरने से कुमकुम का पैर बुरी तरह से जख्मी हो गया बाद में कुमकुम को इलाज के लिए ट्रॉमा सेंटर में भर्ती करवाया गया जहां पर उसका इलाज चल रहा है पुलिस ने कहा की तीनो बदमाशों की तलास जारी हैं।