Bollywood News : अभी भी नहीं रुक रहा ‘KGF 2’ का क्रेज, 10 बॉलीवुड फिल्मों का रिकॉर्ड तोड़ चुकी है अब तक

Bollywood News : ‘KGF चैप्टर 2’ अभी भी शानदार कमाई कर रही है। इस फिल्म के हिंदी वर्जन ने 400 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है। अब तक केवल दो फिल्में ही यह कारनामा कर पाई है, जिनमे एक है ‘बाहुबली:द कन्क्लूजन’ (हिंदी)। मीडिया की जानकारी के अनुसार इस फिल्म के एक चैप्टर ने ही 511 करोड़ की कमाई कर ली थी। इसके बाद नाम आता है आमिर खान की फिल्म ‘दंगल’ का, जिसने 387.38 करोड़ का बिजनेस किया था। लेकिन केजीएफ चैप्टर 2 ने दंगल और आरआरआर की कमाई को पीछे छोड़ दिया है।

Bollywood News

Bollywood News : देखिए टॉप 10 मूवीज की लिस्ट….

  1. साल 2017 में आई बाहुबली2 अब तक इस लिस्ट में सबसे टॉप पर हैं। इस फिल्म में 511 करोड़ से अधिक की कमाई की है।
  2. इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर KGF 2 पहुंच चुकी है। इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 400 करोड का आंकड़ा छू कर तहलका मचा दिया है।
  3. आमिर खान स्टारर फिल्म ‘दंगल’ इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर है। अभी तक रिलीज मूवी बॉलीवुड फिल्मों में यह फिल्म सबसे आगे है। इसने 387.38 करोड़ की कमाई की है।
  4. रणवीर कपूर और सोनम कपूर स्टारर फिल्म ‘संजू’ ने 342 करोड की अच्छी कमाई की है।
  5. पांचवे नंबर पर आमिर खान की फिल्म ‘पीके’ है जिसने बॉक्स ऑफिस पर 340 करोड़ की कमाई की है।
  6. वहीं छठे नंबर पर सलमान खान की फिल्म ‘टाइगर जिंदा है’ जिसने बॉक्स ऑफिस पर 339 करोड़ का बिजनेस किया है।
  7. सातवें नंबर पर भी सलमान खान की फ़िल्म ‘बजरंगी भाईजान’ ने कब्जा कर रखा है। इस फिल्म ने 320 करोड़ की कमाई की है।
  8. इस लिस्ट में अपना नाम आता है फ़िल्म ‘वॉर’ का, जिसमें ऋतिक रोशन और टाइगर श्रॉफ ने जबरदस्त एक्शन किया है। इस फ़िल्म ने 317 करोड़ की कमाई की है।
  9. विवादों से घिरी हुई फिल्म ‘पद्मावत’ ने भी बॉक्स ऑफिस पर 302 करोड़ रुपयों का जबरदस्त कलेक्शन किया है। इस फिल्म में रणवीर सिंह, शाहिद कपूर और दीपिका पादुकोण ने एक्टिंग की है।
  10. एक बार फिर से आखिरी पोजीशन पर नाम आता है सलमान खान की फ़िल्म ‘सुल्तान’ का, जिसने हिंदी बॉक्स ऑफिस पर पूरे 300 करोड़ रुपए का जबरदस्त कलेक्शन किया है।

Leave a Comment