Entertainment News : चारू आसोपा की गिनती टीवी की बेस्ट एक्ट्रेस में से होती है। लेकिन फिलहाल वह कुछ समय से अपनी प्रोफेशनल लाइफ को छोड़कर पर्सनल लाइफ की वजह से सुर्खियों में बनी हुई है।
हाल ही में हमारे सूत्रों से पता चला है कि चारू आसोपा और उनके पति राजीव सेन के बीच हालात कुछ सही नहीं चल रहे।
लेटेस्ट मीडिया रिपोर्टस के मुताबिक यह कहा जा रहा है कि चारू आसोपा और उनके पति राजीव सेन एक दूसरे से तलाक लेना चाहते हैं। क्योंकि यह दोनों एक दूसरे पर काफी गंभीर आरोप भी लगा रहे हैं।
Entertainment News : वह अपने पति पर भरोसा नहीं करती है
चारू आसोपा का कहना है कि वह अपने पति पर भरोसा नहीं करती है। लेकिन वही राजीव सेन का कहना है कि चारू आसोपा ने अपनी पहली शादी की बात राजीव सेन से छुपाई।
हमारे सूत्रों से पता चला है कि राजीव सेन सिर्फ अपनी बेटी जियाना की वजह से इस शादी में रहना चाहते हैं।
इन पर्सनल बातों के अलावा हम तो जानते हैं कि चारू आसोपा अपने आप को कितना फिट रखती है।
चारू आसोपा की तस्वीरें देखकर आप अंदाजा तो लगा ही सकते हैं कि वह कितनी ज्यादा फिटनेस फ्रीक है।
हमने चारू आसोपा को कई समय से टीवी शो में नहीं देखा है, लेकिन चारू आसोपा यूट्यूब चैनल पर वीडियोस क्रिएट करती रहती है।