IND vs ENG T20 Series : इस समय भारतीय टीम इंग्लैंड के दौरे पर है. टेस्ट मैच हारने के बाद 7 जुलाई से इंडिया और इंग्लैंड के बीच टी20 मैचो की सीरीज शुरु होने वाली है. इस सीरीज का पहला मुकाबला द रोज बाउल, साउथेम्पटन में रात 10:30 बजे से शुरू होगा. भारतीय टीम ने इसके लिए प्रैक्टिस भी शुरू कर दी है. इस प्रैक्टिस सेशन का वीडियो सोशल मीडिया पर काफ़ी ज्यादा वायरल हो रहा है. इस वीडियो में टीम इंडिया के खिलाडी नेट प्रैक्टिस करते हुए दिख रहे है.
इन खिलाड़ियों को मिला पहले मैच में आराम :- 7 जुलाई को होने वाले पहले टी20 मैच में कई खिलाड़ियों को आराम दिया गया है. आराम फरमाने वाले खिलाडी दूसरे मैच में टीम का हिस्सा बनेंगे. पहले T20 मुकाबले में विराट कोहली, जसप्रीत बुमराह, रविंद्र जडेजा, ऋषभ पंत और श्रेयस अय्यर जैसे अनुभवी खिलाड़ियों को आराम दिया गया है. इस मुकाबले में ऋतुराज गायकवाड़, संजू सेमसन, वेंकटेश अय्यर, राहुल त्रिपाठी और अर्शदीप को जगह दी गई है. इसके अलावा आखिरी टेस्ट मैच में कोरोना पॉजिटिव होने के कारण कप्तानी नहीं कर पाए नियमित भारतीय कप्तान रोहित शर्मा इस मैच में कप्तान होंगे.
IND vs ENG T20 Series : पहले टी20 मैच का शेड्यूल
- पहला टी20 मुकाबला
- तारीख – 7 जुलाई 2022
- समय – रात 10:30 बजे (भारतीय समयानुसार)
- स्थान – द रोज बाउल, साउथेम्पटन
पहले टी20 के लिए भारतीय टीम:
राहुल त्रिपाठी, रोहित शर्मा (कप्तान), ऋतुराज गायकवाड़, सूर्यकुमार यादव, अक्षर पटेल, दीपक हुड्डा, हार्दिक पांड्या, वेंकटेश अय्यर, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), ईशान किशन, संजू सैमसन, अर्शदीप सिंह, आवेश खान, भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल, रवि बिश्नोई, उमरान मलिक, युजवेंद्र चहल.