IPL 2022 : रोवमैन पॉवेल दिल्ली कैपिटल्स के खतरनाक बल्लेबाज है। जिन्होंने इस बार सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ खेले गए मुकाबले में शानदार बल्लेबाजी की। इन्होंने इस मुकाबले में आईपीएल 2022 का पहला अर्धशतक लगाया। इन्होंने इस मुकाबले में 35 गेंदों पर 67 रनों की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की। इन्होंने सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर के साथ चौथे विकेट के लिए 122 रन बनाए। उनकी इस ताबड़तोड़ बल्लेबाजी के कारण ही दिल्ली 207 रन बना पाई। वह इस मुकाबले में इतने सफल तरीके से कैसे खेल पाए इस बात का खुलासा उन्होंने खुद किया।

‘अपने बल्ले को दी धमकी’

द ग्रेट क्रिकेटर पॉडकास्ट में उन्होंने आईपीएल के शुरुआती चरण के बारे में बात की और बताया कि, ‘ वह अपने बल्ले से बात करते हैं। मैं आईपीएल के पहले तीनों मैचों में ज्यादा रन नहीं बना पाया। मैं अपने कमरे में था। मैंने अपने बेट को बिस्तर पर रखा और उससे बोला, तुम्हें मुझे आईपीएल में निराश करने वाले हो। तुम क्या कर रहे हो?’

IPL 2022

IPL 2022 : बल्ले को दिया आखिरी मौका

इस पॉडकास्ट में उन्होंने आगे कहा, ‘ ठीक है मैं अगला मैच खेलने जा रहा हूं और तुम्हें एक और मौका दे रहा हूं। आरसीबी के खिलाफ मुझे केवल एक गेंद खेलने को मिली। मैंने अपने कमरे में जाकर बल्ले को बिस्तर पर रख दिया। मैंने कहा, मैं तुम्हें थोड़ा ब्रेक देने जा रहा हूं। तब मैंने 4-5 बेट देखे और पूछा मेरे लिए कौन रन बनाएगा?’

रोवमैन पॉवेल का IPL 2022

हैदराबाद की टीम के खिलाफ ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करने के बाद पॉवेल ने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ भी शानदार बल्लेबाजी की। उन्होंने इस मैच में 15 गेंदों पर 36 रन बनाए। इसके बाद कोलकाता के खिलाफ 16 गेंदों में 35 रन बनाए। इसके अलावा लखनऊ सुपर जॉइंट के खिलाफ उन्होंने 21 गेंदों पर 35 रन बनाए। इसी तरह वह आईपीएल 2022 में 202 रन बना चुके हैं। वह अपनी टीम के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले चौथे खिलाड़ी हैं। इससे पहले पांच मैचों में सिर्फ 31 रन बनाए थे। जिनमें से दो बार वह डक पर आउट हुए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *