Bihar Weather Update : बिहार राज्य के इन 13 जिलों में मौसम विभाग में किया अलर्ट जारी, तेज आंधी के साथ बारिश की चेतावनी

Bihar Weather Update: पटना मौसम विभाग ने बिहार में बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया है। जहां एक तरफ बिहार में मानसून आने में देरी हो रही है। मौसम विभाग की तरफ से दी गई है खबर किसानों और आम लोगों के लिए बहुत जरूरी है। मौसम विभाग की तरफ से बिहार के 13 जिलों के लिए अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग में बताया है कि इन 13 जिलों में काफी अच्छी बारिश होगी।

Bihar Weather Update

Bihar Weather Update : अगले 24 घंटों में हो सकती है बारिश

पटना मौसम विभाग ने साफ तौर पर यह कह दिया है कि इन 13 जिलों में अगले 24 घंटों में झमाझम बारिश हो सकती है। मौसम विभाग ने इन 13 जिलों को लेकर अलर्ट जारी किया है। इनमें राजधानी पटना, गया, भोजपुर, बक्सर, कैमूर, रोहतास, जहानाबाद, औरंगाबाद, लखीसराय, जमुई आदि जिलों का नाम शामिल है।

पटना मौसम विभाग ने यह भी कहा है कि इन 13 जिलों में बारिश के साथ तेज बिजली चमकने के साथ हवाएं भी चलेंगी। मौसम विभाग के अनुसार अगले 24 घंटों में मौसम की स्थिति ऐसी ही बनी रहेगी। आज राजधानी पटना सहित बिहार के कुछ जिलों में मौसम गर्म रहा। बिहार का सबसे गर्म जिला खगरिया रहा, जहाँ सर्वाधिक तापमान दर्ज किया गया।

Leave a Comment