Mathura: मथुरा में एक विवाहित महिला ने पुलिस में रेप की शिकायत दर्ज करवाई है महिला ने बताया कि उसकी दोस्ती इंस्टग्राम के जरिए मेरे पड़ोस के रहने वाले एक शख्स से हुई थी मुलाकात के दौरान उसने मुझे नशीला पदार्थ खिलाकर मेरे साथ रेप किया है विवाहिता आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं होने के कारण परेशान हैं और दर बदर की ठोकर खा रही है
Mathura: यह है पूरा मामला
दरअसल यह घटना उत्तर प्रदेश के मथुरा की है जहां पर एक विवाहित महिला की दोस्ती इंस्टाग्राम के जरिए पड़ोस में रहने वाले शख्स से होती है बाद में पड़ोस में रहने वाला व्यक्ति विवाहित महिला के फोन नंबर अपने किसी दोस्त को दे देता है बाद में विवाहित महिला पड़ोस में रहने वाले व्यक्ति के दोस्त के बीच बातचीत होने लगती है इसी दौरान महिला को उस व्यक्ति से प्यार हो जाता है और फिर 1 दिन दोनों मिलने की ठानते हैं मुलाकात के दौरान व्यक्ति प्यार का इजहार करता है और बाद में महिला को नशीला पदार्थ खिलाकर उसके साथ रेप की वारदात को अंजाम देता है
महिला ने आरोप लगाया है कि आरोपी व्यक्ति ने उसको नशीला पदार्थ खिलाकर उसके साथ दो बार बलात्कार किया है महिला की शिकायत पर पुलिस स्टेशन में आरोपी के खिलाफ शिकायत तो दर्ज कर ली है लेकिन उन्हें गिरफ्तार नहीं किया गया है इसी से परेशान होकर महिला बार-बार पुलिस स्टेशन के चक्कर काट रही है बाद में महिला एसएसपी कार्यालय भी पहुंची है वहां पहुंचकर महिला ने सारी घटना की जानकारी दी है और आरोपियों को गिरफ्तार करने की गुजारिश की है।