Genelia D’Souza: बॉलीवुड इंडस्ट्री से लेकर साउथ इंडस्ट्री तक धमाल मचा चुकी एक्ट्रेस और रितेश देशमुख की पत्नी जेनेलिया डिसूजा ने हाल ही में अपना नया लुक इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. वह नए साड़ी लुक में काफी गॉर्जियस नजर आ रही है.
हाल ही में बॉलीवुड और साउथ एक्ट्रेस जेनेलिया डिसूजा ने इंस्टाग्राम पर काफी सारी तस्वीरें शेयर की है. वह इस साड़ी में काफी खूबसूरत नजर आ रही है. इन्होने साड़ी में ग्लैमर का तड़का लगाया है.
आप देख सकते हैं कि इन तस्वीरों में जेनेलिया डिसूजा ने क्रीम कलर की बॉर्डर वाली साड़ी पहन रखी है. उनके ब्लाउज पर जरी का काम भी किया हुआ है और बालों में गजरा लगाया हुआ है. इसके साथ उन्होंने जूड़ा भी लगा रखा है.
जेनेलिया ने अपने लुक को पूरा करने के लिए हल्की सी स्माइल और नोज रिंग पहन रखी है. पिंक कलर की लिपस्टिक के साथ उनकी हल्की मुस्कान लोगों के दिलों को चीर रही हैं. इन तस्वीरों पर अभी तक 6 लाख से ज्यादा लाइक आ चुके हैं और जमकर कमेंट किए जा रहे हैं.
बॉलीवुड एक्टर रितेश देशमुख की पत्नी जेनेलिया ने यह फोटो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा कि, “एक महिला के लिए अच्छा आभूषण उसकी शर्म या नोज रिंग ही होती है.” सोशल मीडिया पर यूजर्स जेनेलिया की तारीफों के पुल बांध रहे हैं.
बॉलीवुड एक्ट्रेस जेनेलिया डिसूजा इंस्टाग्राम पर काफी एक्टिव रहती हैं और आए दिन अपनी नई शेयर करती रहती है. वह इंस्टाग्राम पर ज्यादातर रील्स अपने पति रितेश देशमुख के साथ ही शहर करती हैं. इन दोनों को हम आगामी मराठी फिल्म ‘वेद’ में देखने वाले हैं. इस फिल्म के साथ ही रितेश देशमुख डायरेक्शन में अपना डेब्यू करने जा रहे हैं और जेनेलिया की यह पहली मराठी फिल्म है.