Lakhimpur: उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी में हुई दो बहनों के बलात्कार और फिर उनकी हत्या के मामले में आरोपियों को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. बताया जा रहा है कि लखीमपुर खीरी में 6 लोगों ने दो बहनों का बलात्कार करके उनकी दर्दनाक हत्या कर दी है. जब घरवालों की मौजूदगी में उनका पोस्टमार्टम करवाया गया तो पता चला कि पहले इनके साथ दुष्कर्म हुआ है, फिर गला दबाकर इनकी हत्या की गई है. इस दौरान शाम को प्रशासन की मौजूदगी में दोनों बहनों का अंतिम संस्कार किया गया. लेकिन परिवार वालों ने नौकरी और मुआवजे की मांग की है.
दलित बहनों की पोस्टमार्टम रिपोर्ट सामने आने पर पता चला कि पहले इनके साथ दुष्कर्म किया गया है और फिर इन दोनों की गला दबाकर हत्या कर दी गई. पोस्टमार्टम में पता चला है कि दोनों का गला दबाया गया और फिर इन्हें फंदे से लटकाया गया है. पोस्टमार्टम के बाद जैसे ही दोनों बहनों का शव घर पहुंचा तो घर वालों का रो रो कर बुरा हाल है. घर में मातम का माहौल छा गया है.
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि लखीमपुर खीरी में 14 सितंबर को दो दलित बहनों का शव पेड़ से लटका हुआ मिला तो हर तरफ चीख-पुकार मच गई थी. इस मामले में पुलिस ने 6 आरोपियों को 24 घंटे में ही हिरासत में ले लिया और उन्होंने अपना जुर्म भी कबूल कर लिया है. छह आरोपियों में से जुनैद और सोहेल ने अपना जुर्म कबूल लिया है.
दूसरी तरफ इस मामले में सियासी दांव पेच भी शुरू हो गए हैं. इसी बीच समाजवादी पार्टी के नेता प्रवक्ता सिंह पीड़ितों के घर पहुंची और कहा कि इन्हें न्याय मिलना चाहिए. उन्होंने पुलिस वालों पर भी माता-पिता और परिजनों से मारपीट करने का आरोप लगाया है. परिजनों को पूरी तरह न्याय मिलना चाहिए. समाजवादी पार्टी उनके साथ खड़ी है.