Home Entertainment Entertainment News : KGF 2 की सफलता मिलने के बाद में रॉकी भाई उर्फ़ यश ने सभी का करा शुक्रिया, जाने पूरी बात..

Entertainment News : KGF 2 की सफलता मिलने के बाद में रॉकी भाई उर्फ़ यश ने सभी का करा शुक्रिया, जाने पूरी बात..

0
Entertainment News : KGF 2 की सफलता मिलने के बाद में रॉकी भाई उर्फ़ यश ने सभी का करा शुक्रिया, जाने पूरी बात..

Entertainment News : साउथ सिनेमा के जाने माने स्टार यश जो की आज पुरे ही ग्लोबल के स्टार बन चुके हैं। उनकी सबसे बड़ी फिल्म KGF 2 ने बॉक्स ऑफिस पर बहुत सारी फिल्मों के रिकॉर्ड को पूरी तरह से तोड़ दिए हैं। इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर भी बहुत ही अच्छा प्रदर्शन करने में सफलता हासिल करी है। यश को आज के समय में ‘रॉकी भाई’ ने नाम से भी जाना लगा है। वो सोशल मीडिया पर भी पूरी तरह से एक्टिव रहते हैं, इस फिल्म की सफलता पूर्वक फिल्म साबित हुई है। ऐसे में उन्होंने ट्विटर के जरिए लाइव आकर के अपने सभी फैंस का शुक्रिया अदा किया है। इसमें उनके अपोजिट में संजय दत्त के साथ साथ में रवीना टंडन भी लीड रोल में नजर आ रही हैं।

Entertainment News

Entertainment News : रॉकी भाई ने लाइव आकर के फैन्स का करा शुक्रिया

असल में यश (रॉकी भाई) ने ट्विटर के जरिये अपना एक वीडियो को शेयर किया है। इसमें रॉकी भाई अपने फैंस को कहते हुए दिखाई दे रहे हैं की ‘एक छोटा सा गांव था, जहां पर बाढ़ आ गई थी, और लंबे समय तक वहां के लोगों ने भी इस स्थिति का पूरी तरह से सामना किया और फिर एक दिन सभी ने मिलकर के तय किया कि वो अब भगवान से प्रार्थना करेंगे। सभी लोग एक साथ में इकट्ठा हुए और तभी वहा पर एक लड़का छाता लेकर के आया। इस पर सभी लोगों ने उसे बेवकूफ कहा, और इतना ही नहीं बहुत लोगो ने तो उसके इस बर्ताव को भी ओवरकॉन्फिडेंस कहने लगे। लेकिन क्या आपको भी पता है, उसे क्या कहते हैं, उसे कहते है ‘विश्वास। मैं भी उसी छोटे लड़के के जैसे ही हूं, जो आज जिसे इस इंडस्ट्री पर मुझे पूरा भरोसा था। इसके आगे यश ने कहा की ‘वो इस स्थिति में हैं कि अगर वो सभी लोगों का शुक्रिया अदा करें तो वो भी उनके लिए बहुत ही कम होगा। फिर भी उन्होंने अपने हर फैन का अपने दिल से शुक्रिया अदा किया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here