Rubina Diliak Dance Video : रुबीना दिलैक का नाम टीवी इंडस्ट्री की सबसे टॉप एक्ट्रेस में से लिया जाता है। बिग बॉस 14 की विजेता रह चुकी है, रुबीना दिलैक। रुबीना के चाहने वालों की गिनती तो हम कर ही नहीं सकते। इसीलिए क्योंकि रुबीना की रोजाना कोई न कोई फोटोस अपलोड होती ही रहती है। रुबीना ने अपनी पहचान टीवी सीरियल बहू से बनाई थी। हाल ही में सोशल मीडिया पर रुबीना का एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है।
Rubina Diliak Dance Video : रुबीना के फैंस लाखों-करोड़ों में
● सोशल मीडिया पर रुबीना के फैंस लाखों-करोड़ों में है। इसीलिए रुबीना अपने आप को उनके इर्द-गिर्द महसूस कराने के लिए रोजाना कोई ना कोई फोटो या वीडियो अपलोड करती ही रहती है। हाल ही में रुबीना ने अपने इंस्टा पर एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि आपकी फेवरेट बहू इंग्लिश गाने पर कितने जोरों शोरों से नाच रही है। यही नहीं आप उस वीडियो में देख सकते हैं कि पीछे समुद्र की लहरें हैं। अगर हम रुबीना के लुक की बात करें तो वह येलो कलर के क्रॉप टॉप में नजर आ रही है। क्रॉप टॉप के साथ उन्होंने ब्राउन कलर की पेंट पहनी है।रुबीना इस वीडियो में बहुत ही प्यारी लग रही है।
● रुबीना की पहचान उनके फैशन से हमेशा होती है। वह हमेशा अलग अलग लुक में अपने चाहने वालों के लिए फोटो अपलोड करती ही रहती है। हमारे सूत्रों से पता चला है कि रुबीना रोहित शेट्टी के आने वाला शो खतरों के खिलाड़ी की शूटिंग में बिजी चल रही है। खतरों के खिलाड़ी की शूटिंग के केपटाउन में चालू है।
● यह वीडियो को देखकर लगता है कि केपटाउन में चल रही शूटिंग खतरों के खिलाड़ी के सेट से लिया गया है। वहां से कई एक्ट्रेस अपनी फोटोस और वीडियो शेयर करती रहती हैं। रुबीना ने सोशल मीडिया पर जो वीडियो शेयर किया है, उनके फैंस उस पर ढेर सारा प्यार दे रहे हैं। यही वजह है कि देखते ही देखते इस वीडियो को लाखों लाइक मिल चुके हैं।