Salman khan: सब कुछ दरकिनार कर जैन मुनि से मिलने पहुंचे, सलमान वजह जान रह जाएंगे स्तब्ध..

Salman khan: बॉलीवुड के भाईजान कहे जाने वाले सलमान खान की फैन फॉलोइंग किसी से भी छुपी हुई नहीं है दुनिया भर में सलमान खान के हजारों लाखों फैन है और हर किसी फैन का ख्वाब होता है कि वह अपने जीवन में सलमान खान से एक बार तो जरूर मिले सलमान खान को देखने के लिए हजारों लोग उनके घर के आसपास रहते हैं और उनका इंतजार करते है वही सलमान खान अपना सारा कामकाज छोड़ किसी से मिलने जाती हैं

Salman khan

हाल ही में एक तस्वीर वायरल हो रही है जिसमें सलमान खान एक जैन मुनि आचार्य विजय हंसरत्नसुर (Acharya Vijay Hansratnasur) से मिलने पहुंचे हैं उनकी इस मुलाकात की क्या वजह है आइए जानते हैं

यह थी जैन मुनि से मिलने की वजह

दोस्तों हमने आपको पहले ही बताया है कि सलमान खान की एक तस्वीर तेजी से वायरल हो रही है जिसमें वह जैन मुनि आचार्य विजय हंसरत्नसुर (Acharya Vijay Hansratnasur) से मिलने पहुंचे हैं सलमान खान ने काले रंग की टी-शर्ट पहनी हुई है और आचार्य जी ने सफेद चुंगी में है इस फोटो को सोशल मीडिया पर काफी शेयर किया जा रहा है सलमान खान आचार्य जी से मिलने गए थे क्योंकि आचार्य जी ने रविवार को अपना 180 दिनों का उपवास खत्म किया था

Salman khan

बताया जा रहा है कि 180 दिनों का उपवास आचार्य जी ने इससे पहले भी पांच बार रखा है और इसी बात से प्रभावित होकर सलमान खान आचार्य विजय हंसरत्नसुर (Acharya Vijay Hansratnasur) से मिलने पहुंचे सलमान खान ने जैन धर्म और उनके रीति-रिवाजों के बारे में भी जाना आचार्य जी ने कहा है कि उनसे मिलने पहले भी कई नामी-गिरामी हस्तियां आ चुकी हैं

Salman khan

आपको सलमान खान जल्द बिग बॉस के 16वें सीजन (Bigg Boss 16) को होस्ट करते नजर आएंगे. सलमान ने टाइगर 3 की शूटिंग खत्म कर ली है और ‘किसी का भाई किसी की जान’ फिल्म पर काम कर रहे हैं जिसमें उनके साथ पूजा हेगड़े और शहनाज गिल (Shehnaaz Gill) भी नजर आएं

Leave a Comment