MS Dhoni 41st Birthday : महेंद्र सिंह धोनी के बारे में कुछ ऐसे राज हैं जिनके बारे में शायद आपने कभी नहीं सुना होगा. आज हम आपको उन्हीं के बारे में बताने जा रहे हैं…..

  1. महेंद्र सिंह धोनी को बॉलीवुड एक्टर जॉन अब्राहम की तरह लंबे बाल रखना पसंद है. इसीलिए अपने क्रिकेट करियर की शुरुआत में वह लंबे बाल रखने थे.
  2. धोनी का सपना फुटबॉलर बनने का था. वह अपनी स्कूल टीम में हमेशा गोलकीपर बनते थे. वह बैडमिंटन भी खेलते थे लेकिन उन्हें क्रिकेट में कभी रूचि नहीं थी.
  3. महेंद्र सिंह धोनी को बाइक रेसिंग का बहुत शौक है. उन्होंने मोटर रेसिंग में एक टीम भी खरीद रखी है.
  4. धोनी भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट कर्नल भी हैं. 2011 में उन्हें यह उपाधि दी गई थी. वह बचपन से ही इंडियन आर्मी का हिस्सा बनना चाहते थे.
  5. धोनी को बाइक कलेक्शन का बहुत शौक है. उनके पास दो दर्जन से ज्यादा सुपरबाइक हैं. इसके अलावा उन्हें कार भी बहुत पसंद है. उनके कारों के कलेक्शन में हमर जैसी कार भी है.
MS Dhoni 41st Birthday

MS Dhoni 41st Birthday : 2010 में उन्होंने साक्षी रावत से शादी की

  1. उनके क्रिकेट करियर की शुरुआत में कई एक्ट्रेसेस के साथ इनका नाम जुड़ा. लेकिन 2010 में उन्होंने साक्षी रावत से शादी की.
  2. धोनी के नाम पैरा जंप लगाने वाले पहले स्पोर्ट्स पर्सन बनने का रिकॉर्ड भी है. उन्होंने आगरा स्थित भारतीय सेना के पैरा रेजिमेंट से पैरा जंप लगाई थी. इसके लिए उन्होंने प्रॉपर ट्रेनिंग ली थी. इस जंप में उन्होंने 15 हजार फीट की ऊंचाई से छलांग लगाई थी.
  3. एम एस धोनी दुनिया के इकलौते कप्तान हैं, जिन्होंने अपनी टीम को आईसीसी की तीनों बड़ी ट्रॉफी जीताई है. इसमें टी20 वर्ल्ड कप 2007, वर्ल्ड कप 2011 और चैम्पियंस ट्रॉफी 2013 शामिल है.
  4. इसके अलावा धोनी दुनिया के सबसे ज्यादा कमाई करने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में भी शामिल रहे हैं. अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से रिटायरमेंट लेने से पहले धोनी 150-160 करोड़ रुपए सालाना कमाते थे.
  5. क्रिकेटर बनने से पहले धोनी तीन नौकरियों में हाथ आजमा चुके थे. वह सबसे पहले इंडियन रेलवे में टिकट कलेक्टर थे. फिर उन्होंने एयरइंडिया में नौकरी की और इसके बाद इंडिया सीमेंट में भी उन्होंने कुछ वक्त काम किया.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *