VIVO ने एक बार फिर से X80 की सीरीज़ को चीन में लॉन्च कर देने में कामयाब हुई। VIVO कंपनी के द्वारा इस सीरीज़ में दो फोन Vivo X80 और Vivo X80 Pro को पेश किया गया है, और यह भी कंफर्म किया है कि इसे ग्लोबल मार्केट में करीब करीब 8 मई के साथ में जल्द से जल्द लॉन्च किया जा सके। उम्मीद जताई जा रही है कि इसे भारत में जल्द से जल्द लॉन्च किया जा सकता है। Vivo X80 Pro क्वालकॉम के फ्लैगशिप स्नैपड्रैगन 8 Gen 1 SoC के साथ में लॉन्च किया जा रहा है। Vivi X80 Pro में कर्व्ड डिस्प्ले भी दिया जा रहा है, और इसके साथ में पंच-होल डिस्प्ले की डिज़ाइन के साथ मार्किट में आया है। इस फोन में करीब करीब 6.78 इंच का AMOLED E5 डिस्प्ले भी दिया जा रहा है, जोकि LTPO टेक सपोर्ट के साथ में दिया जाता है। इसका मतलब यह हुआ कि यह फ़ोन रिफ्रेश रेट ऑटोमैटिकली 1Hz से 120Hz तक अडजस्ट कर सकता है।

VIVO

VIVO : 44 मेगापिक्सल सेल्फी कैमरा के साथ में

Vivo X80 Pro में Qualcomm Snapdragon 8 Gen 1 चिपसेट के साथ में आ रहा है। इस फ़ोन में 12 GB तक रैम और 512 GB तक का स्टोरेज भी दिया जा रहा है। यह फोन एक लेटेस्ट एंड्रॉयड 12 OS पर काम करता है। यदि हम इस फ़ोन के कैमरे की बात करे तो Vivo X80 Pro के फ्रंट में 44-मेगापिक्सल तक का कैमरा दिया जा रहा है। वहीं पर इस फोन के रियर पर 50-मेगापिक्सल का सैमसंग GNV प्राइमरी कैमरा, 48-मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड कैमरा, 2x ऑप्टिकल तक एक जूम वाला 12-मेगापिक्सल का टेलीफोटो लेंस और 5x ऑप्टिकल जूम के साथ साथ में 8-मेगापिक्सल का पेरिस्कोप टेलीफोटो कैमरा भी दिया जा रहा है।

इसके साथ में बहुत सी नए फीचर्स भी दिए जा रहे है
इस फ़ोन में यानि की Vivi X80 Pro में पावर के लिए 4,700mAh तक की बैटरी दी जा रही है, जो कि 80W वायर्ड चार्जिंग के साथ साथ में 50W वायरलेस चार्जिंग तक सपोर्ट के साथ में नजर आने वाली है। Vivo X80 सीरीज डुअल सिम, वाईफाई 6, ब्लूटूथ 5.2, जीपीएस, एनएफसी, एक्स-एक्सिस लीनियर मोटर और डुअल स्टीरियो स्पीकर के सपोर्ट के साथ में नजर आ रही है।

जाने VIVO X80 PRO की कीमत???
Vivo X80 Pro के स्नैपड्रैगन 8 जेन 1 वेरिएंट की कीमत CNY 5,499 यानि की भारतीय मुद्रा में करीब 64,300 रुपये तक होगी। इसी कीमत पर Vivo 8GB रैम + 256GB स्टोरेज के मॉडल की बिक्री शुरू करेगा। जो भी लोग मीडियाटेक डाइमेंशन 9000 वेरिएंट में इस फ़ोन को खरीदना चाहते हैं, वह इसे 12GB रैम + 256GB स्टोरेज वर्जन को CNY ​​5,999 यानि की भारीतय मुद्रा में करीब करीब 70,150 रुपये में अपने घर पर ला सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *