IPL 2022 : MS धोनी, रवींद्र जडेजा के साथ साथ में बहुत से धुरन्दर के साथ में CSK का सफर अब इस IPL 2022 में बहुत ही मुश्किल होता जा रहा है। इस IPL के सीज़न के 38वें मैच में CSK को पंजाब किंग्स के हाथों से करीबी 11 रन से हार का सामना करना पड़ा है, और यह CSK की छठी हार हो गयी है। इस हार के साथ में CSK को प्लेऑफ में उसके पहुंचने का रास्ता भी बहुत ही मुश्किल हो गया है, लकिन अभी भी सफर खत्म नहीं हुआ है। CSK ने अभी तक हुए अपने मुकाबले में 8 में से 2 ही मैच जीतने में कामयाब हुई है। IPL के इतिहास की यह दूसरी सबसे सफल टीम CSK की हालत को नजर में रखते हुए हर किसी के भी मन में बस यही एक सवाल उठ रहा है कि क्या 4 बार की IPL चैंपियन इस IPL 2022 से बाहर हो गई है? लकिन अभी भी इसका जवाब है नहीं। CSK के पास में अभी भी प्लेऑफ में जगह बनाने का एक बहुत ही मुश्किल मौका है।
IPL 2022 : CSK को देना होगा अपने नेट रन रेट पर ध्यान
CSK में अपने पहले हुए 8 मैचों में से अपने 6 मैच को गंवा चुकी है, लकिन अभी भी प्लेऑफ में पहुंचने के लिए उसे हर हाल में बचे हुए मैचों को जीतना ही होगा। पहले CSK को कम से कम 14 अंकों की जरूरत थी, लकिन अब नई टीमों के डेब्यू होने के कारण CSK को शुरू के 4 में किसी न किसी तरह से एंट्री करने के लिए अब उसे अपने बाकी बचे हुए सभी के सभी 6 मैचों को जीतने की जरूरत है, लकिन इसके साथ साथ में उसे अपने नेट रन रेट पर और भी ज्यादा ध्यान देना होगा। यदि CSK अपने बचे हुए 6 मैच जीतकर के अंक हासिल कर भी लेती है, तो उससे प्रतिस्पर्धा कर रही बाकी टीमों के साथ में उसका मुकाबला नेट रन रेट पर आ पहुंचेगा। CSK की मौजूदा रन रेट बहुत ही ख़राब है, जोकि -0.534 यह है और CSK टीम के बने नए कप्तान रवींद्र जडेजा की अगुआई वाली CSK को अब अपनी स्थिति को सुधारने के लिए अब बड़ी जीत की जरूरत पड़ने वाली है।