Health Tips : वर्तमान में मोटापे की समस्या हर किसी में दिखाई देती है। यह आजकल बड़े उम्र के लोगों में नहीं बल्कि छोटे बच्चों में भी होने लगा है। मोटापा बढ़ने का कारण कुछ भी हो सकता है। किसी की लाइफ स्टाइल या खानपान या फिर कोई बीमारी के कारण भी मोटापा आ सकता है। पूरे दिन कंप्यूटर पर बैठकर काम करना या फिर रात को सोने और सुबह उठने का टाइम फिक्स नहीं होने से भी मोटापा आ सकता है। ऐसे कई कारण होते हैं जिनकी वजह से हम धीरे-धीरे मोटे होते जाते हैं। जिसे हमें नजरअंदाज नहीं करना चाहिए और इसे कम करने के तरीके अपनाने चाहिए। आज हम आपको कुछ ऐसे ही उपाय बताने जा रहे हैं जो सुबह उठकर आप करेंगे तो आपका मोटापा जरूर कम होगा।

Health Tips

Health Tips : पेट को रखें साफ

सुबह पहले उठते ही आपको अपना पेट साफ कर लेना चाहिए। अगर आप सुबह उठते ही वॉशरूम चले जाते हैं तो आपका पेट साफ रहेगा और मूड भी फ्रेश रहेगा। वैसे तो इंसान को मोटापा कम करने के लिए एक्सरसाइज और डाइट पर ध्यान देना जरूरी है। लेकिन अगर आपके पास इतना समय नहीं है तो सुबह समय पर फ्रेश जरूर हो जाएं। इससे आपका मूड फ्रेश रहेगा और दिन भी अच्छा जाएगा।

तेजी से करें वॉक:- सुबह पेट साफ होने के बाद अपने जूते पहनकर 20 से 30 मिनट तक थोड़ी रफ्तार से वॉकिंग करें। ध्यान रखें कि आपकी वॉकिंग ऐसी होनी चाहिए कि आप भाग भी ना रहे हो और धीरे भी ना चल रहे हो। इस तरह जल्दी-जल्दी चलने से आपका शरीर ठीक रहेगा और बॉडी मेंटेन होगी। अगर आप ऐसा रोजाना करेंगे तो आपका वजन जरूर काम होगा। इससे आप एकदम फ्रेश महसूस करेंगे।

परिणाम के बारे में ना सोचे:- वजन कम होगा तो आपको बीपी और दिल की बीमारियों से भी छुटकारा मिलेगा। अगर सिर्फ तेज चलने से आप ऐसी बीमारियों से छुटकारा पा सकते हैं तो आपको यह जरूर करना चाहिए। इससे आप जल्दी ही मोटे से पतले हो जाएंगे। यह आप नेचुरल तरीके से करेंगे इसलिए आप ऐसा ना सोचे कि आपका वजन जल्दी कम हो। अगर आप रोजाना ऐसा करते रहेंगे तो धीरे-धीरे आपका वजन जरूर कम होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *