Breaking News : दिल्ली एयरपोर्ट से दिल दहला देने वाली घटना सामने आ रही है। दिल्ली एयरपोर्ट के कार्गो बे में शुक्रवार श्याम वाहन में आग लगने की घटना सामने आई है। आपको बता दें आग लगने से कोई भी नुकसान नहीं हुआ और समय रहते आग पर काबू पा लिया गया। यह आग विमानों के करीब लगी थी इसलिए लोगों में हड़कंप मच गया।
Breaking News : विमान के नजदीक लगी आग
जानकारी के मुताबिक, 3 जून, शुक्रवार को शाम 5 बजे दिल्ली एयरपोर्ट के कार्गो बे में एक पुशबैक टोइंग वाहन में आग लग गई। यह आग विमान के पास में ही लगी थी तो हर तरफ अफरा तफरी मच गई। इसके तुरंत बाद अग्निशमन टीम को बुलाकर आग पर काबू पाया गया। आग बुझाने में दमकल कर्मियों को काफी मेहनत करनी पड़ी।
बताया जा रहा है कि दिल्ली एयरपोर्ट पर टेक्निकल खराबी के कारण पुशबैक वाहन में आग लग गई। अधिकारियों ने बताया कि शाम करीब 5:20 बजे ट्रॉली में आग लग गई और 5 मिनट बाद ही आग पर नियंत्रण कर लिया गया। अधिकारियों ने बताया कि आग लगने से कोई भी जनहानि नहीं हुई और ना ही किसी विमान को नुकसान हुआ।