गर्मियों के मौसम की शुरुआत हो चुकी है और प्रकृति के अद्भुत नजारों को करीब से देखने का सबसे अच्छा मौसम है शहर की भीड़ से दूर सुकून के कुछ पल बिताने के लिए लोग शांति की ओर रुख करते हैं ऐसे में अप्रैल के बीच में अगर आप लोग वीकेंड पर जाना चाहते हैं तो या फिर प्लान कर रहे हैं तो हम आपको कुछ ऐसी जगह है उनके बारे में बताते हैं जहां पर आप कम बजट में भी घूम कर आ सकते हैं ऋषिकेश :योगा कैपिटल ऋषिकेश दिल्ली एनसीआर में रहने के लिए सबसे अच्छी जगह है मानी जाती है प्रकृति से प्यार करने वालों के लिए ऋषिकेश हमेशा से पहली पसंद रहा है ऋषिकेश में आप आराम से 1500 से 1600 में कैंपिंग कर सकते हैं जिसमें आपको ब्रेकफास्ट ,डिनर की भी सुविधा मिलेगी यहां पर केवल 5000 में जिपलाइन बंजी जंपिंग कैंपिंग और रिवर राफ्टिंग जैसी एक्टिविटीज की सुविधा मिल जाती है।

कोरोना

अप्रैल के बीच में अगर आप लोग वीकेंड पर जाना चाहते हैं तो या फिर प्लान कर रहे हैं

लैंसडाउन :लैंसडाउन उत्तराखंड का एक खूबसूरत हिल स्टेशन है यह इन लोगों के लिए एकदम परफेक्ट है जो शहर की वादियों से दूर सुकून के पल बिताना चाहते हैं शानदार हिल स्टेशन से केदारनाथ और चौखंबा के ऊंचे पर्वतों का नजारा भी दिखता है यहां पर आप सिर्फ ₹5000 में कैंपिंग और ट्रैकिंग का लुत्फ उठा सकते हैं मसूरी :अगर आप कम समय और कम बजट में किसी अच्छी जगह पर घूमना चाहते हैं तो मसूरी इसके लिए अच्छा विकल्प है यह देहरादून से करीब 34 किलोमीटर आगे है और यहां पर आपको आराम से ₹700 में होटल मिल जाएगा 5000 खर्च करके आप यहां पर कैम्प्टी फॉल, कनातल और धनौल्टी जैसी शानदार जगहें घूम सकते हैं नीमराणा :नीमराना राजस्थान के अलवर जिले का एक पुराना शहर है अगर आप ऐतिहासिक और सांस्कृतिक दलों को देखने की इच्छा रखते हैं तो यह आपके लिए बिल्कुल सही है यह दिल्ली से करीब 122 किलोमीटर दूर है कार या ट्रेन के जरिए यहां पर आ सकते हैं मार्च में से सितंबर के बीच घूमने के लिए काफी अच्छी जगह है नारकंडा :हिमाचल प्रदेश टूरिस्ट की लिस्ट में शामि एक अच्छा डेस्टिनेशन है दिल्ली से नारकंडा की दूरी करीब 419 किलोमीटर है जहां जाने में आपको करीब 8 घंटे का समय लगेगा यहां पर जाने के लिए जनवरी से दिसंबर तक आप किसी भी समय आ सकते हैं यहां पर आपको केवल ₹5000 खर्च करने पड़ेंगे और हातु माता ,मंदिर स्टॉक फार्म और महामाया मंदिर देखने जा सकते हैं।

कोरोना

मुक्तेश्वर :अप्रैल के लोगों के दिन में अगर आप घूमने के लिए प्लान कर रहे हैं तो मुक्तेश्वर उत्तराखंड का मुक्तेश्वर आपके लिए बेस्ट रहेगा दिल्ली से मुक्तेश्वर की दूरी 332 किलोमीटर है जहां जाने में आपको करीब 6:15 घंटे का समय लगेगा मार्च से नवंबर तक यहां का मौसम सबसे अच्छा माना जाता है आप यहां कैंपिंग ,ट्रैकिंग और पिकनिक के उद्देश्य से फैमिली या दोस्तों के साथ जा सकते हैं चैल :हिमाचल प्रदेश का एक अंडररेटेड हिल स्टेशन है यह दिल्ली से करीब 350 किलोमीटर दूर है यहां सर्दी और गर्मी दोनों ही मौसम अपने लगते हैं आप अप्रैल से नवंबर महीने तक कभी भी यहां पर घूमने आ सकते हैं यहां वाइल्डलाइफ की सैर, हाइकिंग और ट्रेकिंग का सपना सिर्फ 5000 रुपये में पूरा हो सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *