Lifestyle : आजकल इंटरनेट और डिजिटलाइजेशन के दौर में ऑनलाइन पार्टनर ढूंढना काफी आम हो गया है। वर्तमान समय में कई डेटिंग ऐप और वेबसाइट आपको मिल जाएंगी। जिनकी सहायता लेकर आप अपना मनपसंद पार्टनर चुनकर आप डेट फिक्स कर सकते है। इसके लिए आपको पहले डेटिंग एप पर प्रोफाइल बनानी होगी। इस प्रोफाइल में आपको अपनी हर छोटी मोटी जानकारी देनी होती है और सभी जानकारी सही होनी चाहिए। हमें अपनी जानकारी देते समय कुछ बातों का ध्यान रखना चाहिए। इसके अलावा हमें डेटिंग एप पर फोटो अपलोड करते समय भी कुछ खास बातों का ध्यान रखना चाहिए।

डेटिंग एप पर प्रोफाइल चेक करते समय हर किसी की नजर आपकी प्रोफाइल फोटो पर जाती है। फोटो अपलोड करते समय आपको बहुत ही सावधानी बरतनी चाहिए, नहीं तो अपना मनपसंद रिश्ता भी आपको हाथों से जा सकता है। इसलिए हम आपको कुछ ऐसी बातें बताने जा रहे हैं, जिन को ध्यान में रखकर आप अपना मनपसंद पार्टनर चुन सकते हैं।

Lifestyle

Lifestyle : इन बातो का रखे ध्यान

सामूहिक फोटो ना डालें:- डेटिंग एप पर कभी भी ग्रुप फोटो नहीं डालें। इससे दूसरों की प्राइवेसी भी प्रभावित होती है और आप की तुलना बाकी लोगों से की जा सकती है। हमेशा डेटिंग एप पर अपनी सिंगल फोटो ही डालें। अपने परिवार और दोस्तों के साथ फोटो डालने से बचें।

नहीं करें फिल्टर इस्तेमाल:- आजकल लोगों को अपनी फोटो लेते समय फिल्टर का इस्तेमाल करने की आदत पड़ गई है। इसलिए लोग डेटिंग एप पर भी अपना इंप्रेशन जमाने के लिए फिल्टर वाली फोटो डाल देते है। ऐसा आपके लिए बहुत नुकसानदायक हो सकता है। इससे आपको पसंद करने वाला इंसान आपके बारे में गलत सोच बना सकता है। इसके साथ आपका काम बनने से पहले ही बिगड़ सकता है।

बोल्ड फोटो ना डालें:- डेटिंग एप पर ज्यादा बोल्ड फोटो नहीं डालनिया चाहिए। इससे आपको पसंद करने वाले लोग आपके बारे में गलत सोच सकते हैं। वह इसे सिर्फ टाइमपास ही समझेंगे। आप की बोल्ड फोटो का गलत इस्तेमाल भी किया जा सकता है।

मास्क निकाल दें:- कोरोनावायरस के चलते लोगों को मास्क लगाने की आदत सी हो गई है। इसलिए हमेशा ध्यान रखें कि फोटो लेते समय मुंह से मास्क हटा लें। अगर आप चेहरे से मास्क नही हटाते है तो आपको लोग अच्छे से देख नहीं पाएंगे। इसके साथ ही आपकी प्रोफाइल देखने में उनको कोई इंटरेस्ट नहीं होगा। इसलिए फोटो डालते समय अपने चेहरे से मास्क जरूर निकाल दें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *