UP: दूसरी शादी करने के चक्कर में हुई पुरी बारात की पिटाई,भरी पंचायत मे दूल्हे ने मुर्गा बन मांगी माफी….

UP: शामली जिले के कांधला कस्बे से जनपद नगर मुजफ्फरनगर के एक गांव में पहले से शादी हो जाने के बावजूद दूसरी शादी करने गए दूल्हे और उसकी बारात को लड़की वालों ने पकड़ कर बंधक बना लिया और बाद में उनकी जमकर धुलाई की इस पुरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है

पूरा मामला यह है की युवक बारात लेकर मुजफ्फरनगर के एक गांव परासोली में शादी करने के लिए गया आरोपी दूल्हा पहले से ही शादीशुदा था उसकी पहली शादी किसी दूसरी महिला से अनैतिक संबंध होने के कारण टूट गई थी

UP

इस बात का पता लड़की वालों को नहीं था युवक को लगा कि वह यह बात छुपा कर दूसरी शादी कर लेगा लेकिन जब लड़की वालों का को पहली शादी का पता चला तो उन्होंने आरोपी युवक और उसके बारातियों को बंधक बना कर जमकर पीटा और बाद में भरी पंचायत में दूल्हे ने लड़की वालों मुर्गा बनकर माफी मांगी बाद में लड़की वालों ने पुलिस को बुला कर सारा मामला समझाया और आरोपी दूल्हे और उसके पिता व अन्य लोगो को पुलिस के हवाले कर दिया और इस पूरे मामले का विडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है

Leave a Comment