UP: उत्तर प्रदेश के बहराइच से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. बहराइच जिले के शंकरपुर गांव में एक पति ने अपनी पत्नी पर अवैध संबंध का शक जताते हुए उसकी हत्या कर दी. अपनी पत्नी को मारने के बाद खुद भी फांसी लगाकर सुसाइड कर लिया.
इस घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस तुरंत मौका ए वारदात पर पहुंच गई. घटना की जानकारी मिलते ही एसएसपी ग्रामीण, सीओ कैसरगंज और बौडी पुलिस भी अपने पुलिस फोर्स के साथ पहुंची. इसके बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया.
बौडी थाना क्षेत्र के शंकरपुर निवासी संभारी का अपनी बीवी से मंगलवार रात किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया था.ऐसी खबर मिली है कि संभारी को अपनी पत्नी के अवैध संबंध का पता चल गया था और इसी बात को लेकर दोनों के बीच झगड़ा हुआ.
इस बात से गुस्सा होकर पति ने अपनी पत्नी का गला दबाकर उसकी हत्या कर दी और खुद को भी फांसी लगाकर मौत के हवाले कर दिया.
अगले दिन परिजनों ने जब दोनों के शवों को देखा तो सब हैरान रह गए. पूरे घर में मातम का माहौल छा गया. ग्रामीणों ने इस बात की सूचना पुलिस को दे दी. सूचना मिलते ही एएसपी ग्रामीण अशोक कुमार, कैसरगंज सीओ कमलेश कुमार और थानाध्यक्ष पूरी पुलिस फोर्स के साथ वहां पहुंच गए.
एएसपी ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. आगे की कार्यवाही जारी है.