Home UP UP: रिक्शा चालक को लोगों ने जमकर पीटा, कर रहा था बच्चे को किडनेप……

UP: रिक्शा चालक को लोगों ने जमकर पीटा, कर रहा था बच्चे को किडनेप……

0
UP: रिक्शा चालक को लोगों ने जमकर पीटा, कर रहा था बच्चे को किडनेप……

UP: उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ से एक मामला सामने आया है कि एक महिला अपने बच्चे को लेकर बाजार में खरीदारी करने गई हुई थी तभी बाजार की बिजली चली जाने पर एक रिक्शा चालक मौके का फायदा उठाकर मां की गोद से बच्चे को छीनकर भागने लगा तभी महिला के शोर शराबा मचाना शुरू कर दिया

इससे राह चलते राहगीरों को पता चल गया और उन्होंने रिक्शा चालक को पकड़कर बुरी तरह से मारा पीटा और बच्चे को मां के हवाले कर दिया आरोपी रिक्शा चालक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है

यह मामला अलीगढ़ के रोरावर थाना क्षेत्र के मामुद नगर का बताया जा रहा है मामूद नगर मे रहने वाली रेशमा अपने 2 साल के बच्चे साहिल को लेकर बाजार में सामान खरीदने के लिए आई हुई थी तभी बाजार की बत्ती चली जाने पर एक रिक्शा चालक उसके बच्चे साहिल को उसकी गोद से छीन कर रिक्शे में बिठाकर जाने लगा.

UP

तभी रेशमा ने शोर शराबा मचाना शुरू कर दिया इससे राह चलते राहगीरों ने शोर-शराबा सुनकर रिक्शा चालक को पकड़ लिया रिक्शा चालक को पकड़ने के बाद राहगीरों ने पहले तो बच्चे साहिल को उसकी मां को सौंप दिया बाद में रिक्शा चालक को जमकर पीटा और बाद में मौके पर पुलिस के आ जाने पर आरोपी रिक्शा चालक को पुलिस के हवाले कर दिया पुलिस आरोपी को पकड़कर थाने ले गई.

पुलिस अधिकारियों ने बताया की महिला ने आरोपी के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई है, पुलिस आगे की कानूनी कार्यवाही कर रही है और बताया जा रहा है कि आरोपी रिक्शा चालक नशे की हालत में था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here