Anupam Kher: अनुपम खेर
बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता है और सोशल मीडिया पर हमेशा एक्टिव रहते हैं. वह सोशल मीडिया पर आए दिन कोई ना कोई पोस्ट शेयर करते रहते हैं. इस दौरान उन्होंने बॉलीवुड इंडस्ट्री के प्रसिद्ध विलन अमरीश पुरी को याद करते हुए उनके साथ स्टेज शो के दिनों की यादें ताजा की है. इस दौरान दोनों अभिनेताओं के बीच मजेदार जुगलबंदी देखने को मिल रही है.
दिग्गज अभिनेता अनुपम खेर अपने पुराने दिनों की यादें ताजा करते हुए थ्रोबैक फोटोस और वीडियो सोशल मीडिया पर आए दिन शेयर करते रहते हैं. हाल ही में उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह अमरीश पुरी के साथ काफी मस्ती मजाक करते हुए नजर आ रहे हैं. इस वीडियो में दिग्गज खलनायक अमरीश पुरी बता रहे हैं, ‘जब मैं स्ट्रगल के दिनों में था तो अमरीश पुरी शूटिंग कर रहे थे और शीशे के सामने गाना गा रहे थे.’
ये मजेदार वीडियो है मस्तीभरा
अनुपम खेर इस वीडियो में एक गाना गाते हुए नजर आ रहे हैं और गाना गाते हुए अपने सिर पर हाथ फेर रहे हैं. अनुपम खेर ‘चमक चमक के कह रहा है रुक भी जा तू हमको बंजारा बना कसम है तुझे रुक भी जा ‘ गाना गा रहे है. इस दौरान अनुपम खेर अमरीश पुरी की तरफ देखते हुए हंस रहे हैं. इस वीडियो पर कैप्शन में लिखा, ‘अमरीश जी और मैं बहुत साल पहले एक स्टेज शो में. यह थे मासूमियत भरे दिन.’
फैंस कर रहे तारीफ
अनुपम खेर के इस वीडियो पर काफी सारे लाइक और कमेंट भी आ रहे हैं. एक यूजर ने इस ओर कमेंट किया है, ‘अनुपम सर वह दिन भी आपको बहुत याद आते होंगे, आप दोनों लीजेंड…एक साथ स्टेज पर देखकर मेरे रोंगटे खड़े हो गए. आप कितने विनम्र हैं. सर सच में आप महान हैं.’ इसके बाद दूसरा यूजर ने लिखा, ‘अमरीश जी को मैं बहुत पसंद करता हूं, वह एक नायाब हीरे थे. सबसे अनोखे… जहां भी हैं खुश रहें.’ इस प्रकार काफी सारे फैंस इस वीडियो को लाइक और कमेंट करते हुए नजर आ रहे हैं.
अनुपम खेर पिछले 30 सालों से लोगों का मनोरंजन कर रहे हैं और अलग-अलग किरदार निभाते हुए नजर आ रहे हैं. उन्होंने बॉलीवुड की कई फिल्मों में कॉमेडी से लेकर विलेन के रोल भी अदा किए हैं. उन्होंने अमरीश पुरी के साथ अपनी थ्रोबैक तस्वीरें और वीडियो शेयर किए हैं.