Bollywood : जानवी कपूर का ट्रेंडी जिम लुक हुआ वायरल, लग रही है बेहद खूबसूरत, आप भी देखिए फोटोज

Bollywood : श्रीदेवी की बेटी जाह्नवी कपूर बॉलीवुड की खूबसूरत एक्ट्रेस है। यह आए दिन सोशल मीडिया पर अपनी नए-नए फोटो डालती रहती है। यह सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव भी रहती हैं। फैशन के मामले में एक्ट्रेस हॉलीवुड को भी टक्कर देती है। हाल ही में उनका नया जिम लुक काफी वायरल हो रहा है। उनके स्टाइलिश ट्रेंडी जिम वियर पर लोगों की काफी नजर रहती है। अब कुछ ऐसे ही फोटोस सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। इन्हें देखने के बाद आप ही उनके दीवाने हो जाएंगे।

Bollywood

Bollywood : नया जिम लुक हो रहा वायरल

इन्होंने लाल कलर का एथलीजर सेट पहन रखा है। जिसमें वह काफी स्टाइलिश और सुंदर लग रही है। इस ड्रेस में उनकी टोंड बॉडी बेहद खूबसूरत लग रही है। दूसरी फोटो है जिसमें उन्होंने व्हाइट टॉप और नियॉन कलर का शॉर्टस पहन रखा है।

वर्कआउट वाली हर फोटो होती है वायरल:- जाह्नवी कपूर जिम के बाहर क्रॉप टीशर्ट और लेगिंग्स में दिखी।

इस फोटो में एक्ट्रेस पिलाटे क्लास के बाद क्रॉप टॉप और टाई डाई लेगिंग्स में नजर आई।

वाइट कलर का क्रॉप टॉप और मैचिंग कलर की वाइट पेंट पहने हुए जाने कपूर बेहद गॉर्जियस लग रही है।

जिम के बाद जाह्नवी कपूर टैंक-टॉप और पर्पल लेगिंग में काफी सेक्सी लग रही है।

Leave a Comment