Pooja Hegde: बॉलीवुड इंडस्ट्रीज से लेकर साउथ इंडस्ट्री तक अपनी जगह बनाने वाली पूजा हेगडे (Pooja Hegde) इन दिनों न्यूयॉर्क में वेकेशन मना रही थी। और तो और न्यूयॉर्क में उन्होंने अपने कई फैंस के साथ अपनी तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर भी की है। अपने वेकेशन से लौट आने के बाद पूजा अब फोटोग्राफर के लुक में नजर आने लगी है।
पूजा हेगड़े ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर फोटोग्राफर वाला लुक शेयर किया है। इन तस्वीरों में पूजा ने वाइट टीशर्ट और शॉर्ट्स कैरी कर रखा है। तस्वीरों के जरिए आप देख सकते हैं कि पूजा फोटोग्राफर बनने की कोशिश कर रही है। और तो और पूजा सिंपल लुक में एक से बढ़कर एक पोज देती हुई अपनी तस्वीरें खिंचवा रही है।
हाल ही में सोशल मीडिया पर आई तस्वीर में आप देख सकते हैं कि पूजा हेगड़े (Pooja Hegde) ने हाथ में कैमरा पकड़ रखा था और तो और वह पहले खुद ही फोटोग्राफी कर रही थी। इसके बाद उन्होंने खुद सादगी भरे अंदाज में तस्वीरें क्लिक करवाई है जो कि उनके फैंस को काफी पसंद आ रही है।
अपनी तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर करने के साथ-साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा है ‘पजामा पार्टी।’ हाल ही में शेयर की गई तस्वीरों पर पूजा के फैंस भर भर के कमेंट भी कर रहे हैं। एक सोशल यूजर ने तो तस्वीर पर अपने प्यार का इजहार करते हुए पूजा से कहा है कि ‘आप से हमें मोहब्बत हो गई है।’ तो वही दूसरे यूजर ने लिखा है कि ‘खूबसूरती के मामले में कोई भी आपका हाथ नहीं पकड़ सकता।’
कमेंट का सिलसिला यहीं नहीं रुका बल्कि आगे भी और भी यूजर्स ने काफी कुछ लिखा है जैसे कि एक ने लिखा है कि ‘मैंने दुनिया के सात अजूबे देखे हैं और एक तो मेरी नजरों के सामने है’, तो वही एक और यूजर ने लिखा है, ‘आई लव यू।’ इसी तरह से पूजा के फैंस अपनी दिल की बात कमेंट के जरिए बताए जा रहे हैं।
पूजा हेगड़े (Pooja Hegde) की तस्वीरों पर अब तक नौ लाख से ज्यादा लाइक आ चुके हैं और यह सिलसिला अभी तक रुका नहीं है। सोशल मीडिया पर इनकी तस्वीरों को काफी ज्यादा पसंद किया जा रहा है।
अब हम इनके काम की बात करें तो पूजा हमें जल्दी सलमान खान की अपकमिंग फिल्म ‘कभी ईद कभी दिवाली’ में दिखेगी। उसके अलावा सुपरस्टार प्रभास के साथ इन्हें ‘राधेश्याम’ फिल्म में देखा गया था। लेकिन आपकी जानकारी के लिए बता दें कि यह फिल्म सिनेमाघरों पर कोई अच्छा कमाल नहीं कर पाई है।