साउथ सुपरस्टार अल्लू अर्जुन इस समय सफलता की बुलंदियां छू रहे हैं उनकी फिल्म ‘पुष्पा’ का पूरी दुनिया में क्रेज देखने को मिल रहा हैभले ही अब अल्लू अर्जुन अब दुनिया के फेन्स के बीच ज्यादा चर्चा बटोर रहे हैं लेकिन साउथ इंडस्ट्री में उनका दबदबा आज से नहीं है बल्कि कई सालों से वह साउथ इंडस्ट्री की सबसे फेवरेट स्टार रहे हैं।
अल्लू अर्जुन शानदार लाइफ स्टाइल का राज
वह साउथ की वेळ स्टेब्लिसट एक्टर उनकी फैन फॉलोइंग भी काफी दमदार है आलू अर्जुन इंडस्ट्री के सबसे अमीर सुपरस्टार में से एक माने जाते हैं उनके पास खुद का घर पर्सनल वेनिटी समेत कई गाड़ियां हैं अल्लू ने हाल ही में अपना 40 वां जन्मदिन मनाया है आज हम आपको अल्लू अर्जुन की प्रॉपर्टी के बारे में बताते हैं अल्लू अर्जुन के पास एक से बढ़कर एक महंगी कार है एक्टर के पास एक से बढ़कर एक महंगी कार है उनके पास जैगुआर (Jaguar) XJL है जिसकी कीमत 1.2 करोड़ हैं उनके पास जो मॉडल है वह वाइट कलर का है इस गाड़ी को एक्टर कम इस्तेमाल करते हैं ये काफी एक्सपेंसिव कार है और यह कार अल्लू अर्जुन की गैरेज में खड़ी दिखाई देती है इसके अलावा उनके पास रेंज रोवर भी है जो उन्होंने 2019 में खरीदी थी।
सोशल मीडिया पर उन्होंने इस कार के साथ अपनी एक फोटो शेयर की थी उनके पास रेंज रोवर लग्जरी कार भी है इसकी कीमत 3 पॉइंट 40 करोड़ के आसपास है है अल्लू इस कार का इस्तेमाल डेली बेसिस पर करना पसंद करते हैं अल्लू अर्जुन की लग्जरी कार की लिस्ट में जो अपना नाम है वह हमर h2 इस कार काअलग ही अट्रेक्शन और यूनिक डिजाइन है इसकी कीमत ₹7500000 के करीब है इसके अलावा उनकी अल्लू अर्जुन के पास उनकी अपने आलीशान वैनिटी वैन भी है अल्लू की वैनिटी वैन जितनी बाहर से दमदार और इलीट देखती है उतनी ही अंदर से भी काफी खूबसूरत है।
उनकी वैनिटी वैन की कीमत ₹70000000 है उन्होंने वैनिटी वैन की एक झलक इंस्टाग्राम पर भी अपने फैंस के लिए शेयर की थी वेनिटी के अंदर की डिजाइन और बेनिफिट्स देखकर आप हैरान रह जाएंगे अल्लू अर्जुन ने वैनिटी वैन की इनसाइड फोटो शेयर करते हुए लिखा था जिसका नाम “FALCON” रखा है उनकी यह वेनिटी रेडी कस्टम्स ने डिजाइन की है और हम आपका अल्लू अर्जुन के घर के बारे में बताते हैं उनके घर की अनुमानित कीमत करीब 100 करोड रुपए है उनका घर आंध्र प्रदेश की राजधानी हैदराबाद में है जिसमें बड़ा सा लोन ,स्विमिंग पूल और कई चीजें है अल्लू कई बार अपने घर की फोटो शेयर की है परसनल लाइफ की की बात करें तो अल्लू 40 साल की होचुके है उन्होंने 2011 में शादी की थी उनके दो बच्चे हैं फ्री टाइम में अल्लू अपनी फैमिली के साथ क्वालिटी टाइम स्पेंड करना पसंद करते हैं।