आईपीएल की अब तक की सबसे सफल 2 टीमें इस बार है सबसे निचे ,यहां जाने क्यों

0
986
चेन्नई सुपर किंग्स

आइपीएल 2022 से अब तक 18 मुकाबले खेले जा चुके हैं T20 आईपीएल में 10 में 8 टीमों ने कम से कम 1 मैच जीते हैं लेकिन सबसे अधिक जीत हासिल करने वाली मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स को अभी तक एक भी जीतन हीं मिली है दोनों ही टीमें अपने 4 -4 शुरुआती मैच हार चुकी है।

टीमों

आइपीएल 2022 से अब तक 18 मुकाबले खेले जा चुके हैं

दोनों के प्लेऑफ की राह मुश्किल हो गई है शनिवार को खेले गए मैच में आरसीबी ने मुंबई को 7 विकेट से हरा दिया जबकि सनराइजर्स हैदराबाद ने चेन्नई को 8 विकेट से हरा दिया दोनों टीम के कप्तान अच्छा प्रदर्शन करने में नाकाम रहे आईपीएल के इतिहास में जब मुंबई इंडियंस को 4 मैचों में हार पड़ी है मिली है इससे पहले 2008 2014 और 2015 में भी लगातार चार मैच हारी थी इस दौरान टीम 2015 में खिताब जीतने में भी सफल रही थी ऐसे में रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम फिर से इतिहास दोहराना चाहेगी।

टीमों

मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स को अभी तक एक भी जीतन हीं मिली है दोनों ही टीमें अपने 4 -4 शुरुआती मैच हार चुकी है।

आरसीबी के खिलाफ मैच में मुंबई ने पहले खेलते हुए अच्छी शुरुआत की थी और टीम ने बिना विकेट गंवाए 50 रन भी बना लेते लेकिन 62 रन तक आते-आते टीम के 5 विकेट गिर गए थे सूर्यकुमार यादव चोट के के कारण 2 मैच नहीं खेल सके थे उन्होंने शानदार वापसी की और दूसरे मैच में अर्धशतक भी जड़ा ईशान किशन 30 गेंद पर 38 रन बनाकर नाबाद रहे पांच चौके और छह छक्के भी लगाए इशान किशन और रोहित शर्मा ने भी 26 _26 रन बनाए टीम ने निर्धारित ओवर में छह विकेट पर 151 रन बना लिए थे आरसीबी की ओर से लेग स्पिनर वानिंदू हसारंगा ने कसी हुई गेंदबाजी की और उन्होंने केवल 4 ओवर में 18 रन दिए और 2 विकेट भी लिए आरसीबी ने अच्छी शुरुआत की कप्तान फाफ डू प्लेसिस अनुज रावत ने पहले विकेट के लिए 50 रन भी जोड़े।

टीमों

डुप्लेसी में 16 रन बनाकर बाएं हाथ के तेज गेंदबाज जूनागढ़ की गेंद पर आउट हुए इसके बाद रावत और विराट कोहली ने दूसरे विकेट के लिए 80 रन की पार्टनरशिप की और इससे जीत पक्की हो गई रावत ने 47 गेंद पर 66 रन बनाए और 2 चौके और 6छक्का लगाया वही वहीं कोहली 36 गेंद पर 48 रन बनाकर डेवाल्ड ब्रेविस का शिकार बने दिनेश कार्तिक ने 7 और ग्लेन मैक्सवेल ने 8 रन बनाकर नाबाद रहे।

टीमों

टीम ने लक्ष्य को 18 पॉइंट 3 ओवर में तीन विकेट पर हासिल कर लिया अनुज रावत प्लेयर ऑफ द मैच बने यह टीम की 4 में से तीसरी जीत है वहीं दूसरे मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करने उतरी सीएसके की टीम 7 विकेट पर 154 रन ही बना सकी युवा बल्लेबाजऋतू गायकवाड भी मैं चौथ इमेज में लगातार फेल हुए हुए हुए 16 रन बनाकर टीम नटराजन की गेंद पर बोल्ड हुए पिछले सीजन में उन्होंने ऑरेंज कैप जीता था मोईन अली 48 रन बनाकर टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया अंबाती रायडू ने 27 और कप्तान रविंद्र जडेजा ने 23 रन बनाए जवाब में सनराइजर्स हैदराबाद ने 17 पॉइंट 4 ओवर में 2 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया ओपनर बल्लेबाज अभिषेक शर्मा ने 50 गेंद में 75 रन की बेहतरीन पारी खेली 5 चौके और 3 छक्के लगाए कप्तान केन विलियमसन ने 32 और राहुल त्रिपाठी जी ने नाबाद 39 रन बनाए अभिषेक शर्मा प्लेयर ऑफ द मैच बने।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here