Kannauj: कन्नौज (Kannauj) जिले में एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी गई है। पुलिस मृतक व्यक्ति की पहचान करने में जुटी हुई है। हमलावरों ने शव को बहुत बुरी तरीके से क्षति ग्रस्त किया है। यहां तक कि युवक का पूरा चेहरा एक ईट द्वारा कुचला गया। पुलिस का कहना है कि हादसे को देख कर लग रहा है कि प्रेम प्रसंग के चलते इस वारदात को अंजाम दिया गया है। इंदरगढ़ थाना क्षेत्र के मठ पूरा गांव में मंगलवार की सुबह करीब 10:00 बजे रामनारायण नामक व्यक्ति के खेत में 35 वर्षीय युवक का शव मिला है।
राम नारायण मिश्रा ने तुरंत ही पुलिस को जानकारी दी। फिर देखते ही देखते गांव के सभी लोग खेत के आसपास जमा हो गए। युवक के शरीर पर गोलियों के कुछ निशान भी पाए गए हैं। यहां तक की ईट से युवक का चेहरा कुचल दिया गया है। युवक के शव के बगल में ही ईट खून से लथपथ मिली है।
युवक की हालत इतनी बुरी कर दी गई है कि स्थानीय लोग शव को देख तक नहीं पा रहे। गांव के लोगों का कहना है कि शनिवार के दिन एक युवक को दो व्यक्तियों और एक महिला के साथ देखा गया था। पुलिस का कहना है कि प्रेम प्रसंग के चलते यह हत्या की जा सकती है। थाना प्रभारी कमल भाटी का कहना है कि प्रेम प्रसंग के चलते पारिवारिक विवाद हो सकता है। फिलहाल पूरे मामले की छानबीन में पुलिस जुट चुकी है। थाना प्रभारी का कहना है कि युवक की पहचान अभी नहीं हुई है।