UP News : यह मामला उत्तर प्रदेश के मैनपुरी इलाके का है। यहां इलाके के बंटवारे को लेकर किन्नरों के दो पक्षों के बीच हुई लड़ाई का मामला एसपी के पास पहुंच गया है। सोमवार को कलक्ट्रेट पहुंचे किन्नरों ने एसपी को शिकायत पत्र दिया है और मामले की निष्पक्ष जांच करने की अपील की है। आरोप लगाया गया है कि कुरावली का दबंग के किन्नर की मदद कर दूसरे किन्नरों को परेशान कर रहा है। इसके साथ ही किन्नरों को झूठे मुकदमे में फंसाने की कोशिश की जा रही है।
UP News : किन्नर एसपी को शिकायती पत्र देने पहुंच गए
सोमवार को कलेक्ट्रेट पहुंचे कुरावली निवासी किन्नर तनु ने अपने साथी के साथ डीएम को शिकायती पत्र देने की कोशिश की तो वहां बताया गया कि मामला पुलिस से जुड़ा है। इसलिए वे एसपी को शिकायती पत्र देने जाएं। इसके बाद किन्नर एसपी को शिकायती पत्र देने पहुंच गए। शिकायती पत्र में किन्नरों ने कहा कि करावली का दबंग बलवीर सिंह यादव ममता किन्नर की मदद कर रहा है और कुरावली से उन्हें भगाने की कोशिश कर रहा है। तनु और उसके साथियों का कहना है कि वह कुरावली में ही पैदा हुए थे और वही मांग कर अपना भरण-पोषण कर रहे हैं।
ममता किन्नर बाहर का रहने वाला है और उसका रिश्तेदार उसकी मदद करता है। एक युवक को पिछले दिनों बाद में गोली लगी। इस मामले में पीड़ितों को फसाने की कोशिश की जा रही है। उन्होंने बताया कि अगर उन्हें न्याय नहीं मिला तो कुरावली थाने के सामने ही मिट्टी का तेल डालकर आत्महत्या कर लेगा। पुलिस को मामले की निष्पक्ष जांच कर कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं।