Home UP UP: एडीजी और पुलिस की गाइड लाइन की धज्जियां उड़ाता दारोगा, चौकी पर बनियान में था..

UP: एडीजी और पुलिस की गाइड लाइन की धज्जियां उड़ाता दारोगा, चौकी पर बनियान में था..

0
UP: एडीजी और पुलिस की गाइड लाइन की धज्जियां उड़ाता दारोगा, चौकी पर बनियान में था..

UP: जब समाज में अनुशासन बनाने वाले ही अनुशासन हीनता का काम करे तो समाज में अनुशासन कौन बनाएगा? ऐसा ही एक मामला संभल जनपद की जिजोड़ा चौकी से आया है चौकी पर तैनात दारोगा का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा हैं जिसमें वह चढ़े-बनियान में नजर आ रहा है. और इसी पोजीशन में दरोगा थाने में बेट कर आराम से काम कर रहा है

जबकि कुछ दिनों पहले बरेली जोन के एडीजी ने सभी एसपी को पत्र जारी किया था. इस पत्र में पुलिस कर्मियों से अनुशासन का पालन कराए जाने के दिशा निर्देश दिए थे. पर उनके इस पत्र का कोई भी असर दिखाई नही दे रहा हैं

वीडियो में दिखाई दे रहा हैं जिसमें एक पुलिस अधिकारी चढ़े-बनियान पहने आराम से पुलिस थाने में कामकाज निपटाते नजर आ रहे हैं. साथ ही विडियो में देखा जा सकता है चढ़े-बनियान में काम करने वाले दारोगा के अलावा उनके अन्य पुलिसवाले व उनके सहकर्मी भी सिविल ड्रेस में दिखाई दे रहे है

UP

जानकारी के अनुसार पता चला है की थाने में चढ़े-बनियान में काम करने वाले दारोगा का नाम रामकुमार है जो की संभल जिले के जनपद में थाना क्षेत्र राजपुरा की जिजोड़ा पुलिस थाने में तैनात हैं दरोगा के साथ उनके सहकर्मी भी सिविल ड्रेस में घूमते हुऐ और दरोगा के साथ काम करते हुए दिखाई दे रहे हैं और चढ़े-बनियान वाले दरोगा का यह वीडियो काफी वायरल हो रहा है
वीडियो के वायरल होने पर बरेली एसपी के पीआरओ का कहना है इसकी जांच कराई जाएगी. और उचित कार्यवाही की जायेगी.

कुछ दिन पहले जारी किए गए पत्र में सभी पुलिसकर्मियों को अनुशासन की पालना करने के दिशा निर्देश दिए गए थे और उन्हें कहा गया था कि पुलिसकर्मी ऐसा कोई भी कार्य ना करें जिससे पुलिस वालों की वर्दी पर कोई दाग लगे और इस घटना से लग रहा है कि उच्च अधिकारियों के आदेशों का इस चौकी के दरोगा पर कोई असर नहीं है

इसी पत्र में सोशल मीडिया पर रील्स शेयर करने के बारे में भी दिशा निर्देश जारी किए गए हैं अगर कोई पुलिसकर्मी पुलिस की वर्दी में सोशल मीडिया पर कोई भी रील्स बनाता हुआ पाया जाता है तो उस पर सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी अभी कुछ समय पहले ही मुरादाबाद में इंस्टाग्राम पर रील्स बनाने पर दो महिला सिपाहियों को सस्पेंड कर दिया गया था

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here