Anushka Sharma: बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा इस समय अपनी शूटिंग को लेकर काफी बिजी चल रही हैं. वह अपनी आगामी फिल्म चकदा एक्सप्रेस की शूटिंग में काफी व्यस्त हैं. इस दौरान उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट इंस्टाग्राम पर कुछ तस्वीरें शेयर की है जो तुरंत ही वायरल हो गई. अनुष्का शर्मा ने अपने पति व भारतीय क्रिकेटर विराट कोहली के साथ नजर आ रही हैं.
विराट कोहली उस दौरान एशिया कप के लिए यूएई गए हुए थे. ऐसा लग रहा है कि एशिया कप से बाहर होते ही भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली अपने पति से मिलने सीधे यूके पहुंच चुके हैं. आपकी जानकारी के लिए बता दे बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा इस समय यूके में है और वहीं से अपनी तस्वीरें शेयर की है.
इन तस्वीरों में आप देख सकते हैं कि एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा अपने पति विराट कोहली के साथ क्वालिटी टाइम बिता रही है. दोनों पति पत्नी को एक साथ कॉफी पीते हुए और साथ में बातचीत करते हुए देखा जा सकता है.
अनुष्का शर्मा ने जैसे ही इन दोनों की तस्वीरें पोस्ट की वह देखते ही देखते वायरल हो गई. अनुष्का शर्मा के चाहने वाले तस्वीरों पर जमकर लाइक और कमेंट कर रहे हैं. अनुष्का शर्मा ने यह तस्वीरें केवल 2 घंटे पहले इंस्टाग्राम पर शेयर की थी, जिन पर 15 लाख से ज्यादा लाइक आ चुके हैं.
अगर हम अनुष्का शर्मा के काम की बात करें तो वह अपनी मोस्ट अवेटेड फिल्म चकदा एक्सप्रेस की शूटिंग में काफी बिजी चल रही है. इस फिल्म में वह भारतीय महिला क्रिकेटर झूलन गोस्वामी की भूमिका निभाते हुए नजर आएगी.