मुंबई टीम के ईशान किशन (Ishan Kishan) को खेले जा रहे आईपीएल 2022 (IPL 2022) में अपने सबसे खराब दौर से फ़िलहाल गुजर रहे हैं, और उसके साथ ही अब उन्‍हें एक और झटका लगने की सम्भावना बताई जा रही है। उसके लिए ईशान को सजा भी मिल सकती है। IPL की 5 बार की चैंपियन ट्रॉफी जीतने वाली मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) ने ईशान किशन को इस साल लगने वाले मेगा ऑक्‍शन में करीब 15.25 करोड़ रुपये में अपने नाम करा था। ईशान का आईपीएल 2022 (IPL 2022) के इस सीजन में शुरुआत तो बहुत ही शानदार करी थी, उसके बाद तो वो अपनी लय खोते चले गए। ईशान ने मुंबई इंडियंस के पहले मैच में दिल्‍ली कैपिटल्‍स के खिलाफ तेजतर्रार नाबाद 81 रन की पारी खेली थी, फिर उसके राजस्‍थान रॉयल्‍स के खिलाफ भी 54 रनो का योगदान दिया था। फिर इसके बाद से ईशान किशन ने किसी भी मैच में 26 से ज्‍यादा रन नहीं बना सकते और ईशान किशन (Ishan Kishan) की नराजगी लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के खिलाफ खेले गए मुकाबले में सभी लोगो को देखने को मिली।

आउट होने के बाद बाउंड्री पर निकाला अपना गुस्सा


LSG के खिलाफ ईशान किशन (Ishan kishan) से पूरी मुंबई इंडियंस की टीम को एक बड़ी पारी की उम्‍मीद की जा रही थी, लेकिन ईशान 17 गेंदों पर मात्र 13 रन ही बना पाए और इस पारी के 7वें ओवर में गेंदबाज़ी करने आये मार्कस स्‍टोइनिस की गेंद पर बहुत ही सस्ते में आउट हो गए, इसके साथ ही एक बार फिर से फ्लॉप हो जाने के कारण ईशान का गुस्‍सा आउट होकर के लौटते समय बाउंड्री पर निकाला। ईशान किशन ने बाउंड्री को बल्‍ले से गुस्सा निकलने के चकर में दे मारा। चारो तरफ की बाउंड्री पर स्‍पॉन्‍सर्स के नाम भी छपे गए हुए थे। ईशान किशन का यह व्‍यवहार उन्हें आचार संहिता के उल्‍लंघन के तहत पाया जा सकता है। यदि ऐसा पाया गया तो उन्‍हें इसके लिए बहुत बड़ी सजा भी मिल सकती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *