IPL 2022 : RR ने KKR पर 7 रन की एक बहुत ही रोमांचक जीत हासिल करने में कामयाब रही। RR की यह 6 मैचों में 4 जीत है, और इसके साथ में ही यह टीम इस IPL 2022 में पॉइंट टेबल पर दूसरे नंबर पर आ पहुंची है। अभी भी पहले स्थान पर इस साल की डेब्यू टीम गुजरात टाइटंस का अपना पूरा का पूरा कब्‍जा बरकरार है। KKR पर RR की इस रोमांचक जीत हासिल करने के बाद में लखनऊ सुपर जायंट्स, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और सनराइजर्स हैदराबाद को एक – एक स्‍थान का नुक्सान हुआ, यानि की लखनऊ दूसरे से तीसरे स्थान पर, RCB चौथे पर और हैदराबाद 5वें स्थान पर पहुंच गई। लकिन इस हार के साथ भी छठे स्‍थान पर KKR बरकरार है। इसके बाद में पंजाब किंग्‍स और दिल्‍ली कैपिटल्‍स ने अपना कब्ज़ा कर रखा है। अब तक के IPL इतिहास की 2 सबसे सफल टीमें CSK और 5 बार की चैंपियन MI, 9वें और 10वें स्‍थान पर स्थित है।

IPL

जाने किसके साथ है ऑरेंज और पर्पल कैप


यदि हम ऑरेज कैप की बात करे तो वह RR के ओपनर बल्लेबाज़ जॉज बटलर के पास में है, जिन्होंने KKR के खिलाफ अपना इस सीज़न का दूसरा शतक जड़ा। अब बटलर के 6 मैचों में 375 रन हो गए है और वह अब दुसरो की पहुंच से बहुत दूर निकल गए हैं। पर्पल कैप की बात करे तो वो भी RR के सबसे किफायती गेंदबाज़ युजवेंद्र चहल के पास में है। चहल ने भी KKR के खिलाफ एक हैट्रिक के साथ में कुल 5 विकेट हासिल करे।इससे चहल के भी 6 मैचों में कुल 17 विकेट हासिल कर के अपने नाम पर्पल कैप कर ली है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *