Cricket News : दिग्गज भारतीय क्रिकेट खिलाड़ी रविचंद्रन अश्विन ने खुद के लिए एक बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि वह मैच होने के बाद अपना परफारमेंस रिव्यू नहीं करते। उनका मानना है कि वह उस वक्त से आगे निकल चुके हैं जब जहां हर एक मैच के परफॉर्मेंस के बारे में आकलन किया जाए। उन्हें इस बात से कोई फर्क नहीं पड़ता कि पिछले मैच में प्रदर्शन उनका कैसा रहा। वह हमेशा वर्तमान में जीना पसंद करते हैं पिछली बातों को भूल जाना ही अच्छा लगता है।
Cricket News : अश्विन ने कही ये बड़ी बात
अश्विन ने कहा कि मैं बिल्कुल भी अपने परफॉर्मेंस का रिव्यु नहीं करता। अब मैं जिंदगी के उस समय में नहीं हूं जहां हर एक छोटी चीज के बारे में सोचूं। मैं हर दिन के हिसाब से अपनी जिंदगी जीता हूं। मैं अभी काफी अच्छे माइंडसेट में हूं। आपको बता दें इससे पहले कुमार संगकारा ने अश्विन को एक अहम सलाह दी थी। कुमार संगकारा ने अश्विन के लिए कहा कि अश्विन एक महान गेंदबाज हैं लेकिन उन्हें ऑफ स्पिन डालने को ज्यादा ध्यान देना चाहिए। आपको बता दें कि कुमार संगकारा राजस्थान रॉयल्स के डायरेक्टर ऑफ क्रिकेट है।
अश्विन को दी संगकारा ने सलाह:- राजस्थान रॉयल्स के डायरेक्टर ऑफ क्रिकेट कुमार संगकारा ने अश्विन को कहा कि उन्होंने हमारे लिए बेहतरीन काम किया है। वह एक महानतम प्लेयर हैं और उन्होंने मैदान पर काफी बड़ी उपलब्धियां हासिल की है। लेकिन उन्हें अभी भी अपनी गेंदबाजी में सुधार करने की जरूरत है। अश्विन को ज्यादा से ज्यादा ऑफ स्पिन पर ज्यादा ध्यान देना चाहिए। बता दे रविचंद्रन अश्विन का आईपीएल 2022 की सीजन काफी निराशाजनक रहा है। इस सीजन में अश्विन केवल 12 विकेट ही ले पाए। इसके अलावा गुजरात टाइटंस के खिलाफ हुए फाइनल मैच में उन्होंने बहुत ज्यादा रन दिए।