IND vs ENG : एक टेस्ट, तीन वनडे और तीन ही टी20 मैचों की सीरीज के लिए भारतीय टीम इंग्लैंड के लिए रवाना हो चुकी है। बीसीसीआई ने इस सफर की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की हैं। इन तस्वीरों में भारतीय टीम के खिलाड़ी काफी तरोताजा दिखाई दे रहे हैं।
आपको बता दें बीसीसीआई ने अपने ऑफिसियल ट्विटर एकाउंट से 6 तस्वीरें शेयर की है। शेयर की गई इन तस्वीरों में रोहित शर्मा नजर नही आ रहे हैं। इसलिए फैंस लगातार रोहित शर्मा की गैरमौजूदगी पर सवाल उठा रहे हैं। इस दौरे पर भारतीय टीम 4 दिन का एक वार्म अप मैच और दो टी20 अभ्यास मैच खेलेगी।
भारतीय टीम ने इंग्लैंड के खिलाफ होने वाले एक टेस्ट के लिए पहले ही भारतीय टीम की घोषणा कर दी गयी थी। लेकिन अभी तक वनडे सीरीज और टी20 सीरीज के लिए टीम का एलान नही हुआ है। इस दौरे पर केएल राहुल की फॉर्म चिंता का विषय है।
IND vs ENG : यह है इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट मैच खेलने वाली भारतीय टीम
रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उपकप्तान), शुभम्न गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, हनुमा बिहारी, चेतेश्वर पुजारा, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), केएस भरत (विकेटकीपर), रविंद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, शार्दूल ठाकुर, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, उमेश यादव, प्रसिद्ध कृष्णा।
भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट मैच का पांचवा मुकाबला 1 से 5 जुलाई के बीच खेला जाएगा। यह मैच एजबेस्टन में होगा।
टी20 सीरीज का शेड्यूल इस प्रकार है:- पहला टी20 7 जुलाई को, दूसरा टी20 मैच 9 जुलाई को, तीसरा टी20 मैच 10 जुलाई को खेला जाएगा।
वनडे सीरीज का शेड्यूल इस प्रकार है:- पहला वनडे मैच 12 जुलाई को, दूसरा वनडे मैच 14 जुलाई को और तीसरा वनडे मैच 17 जुलाई को खेला जाएगा।