IND vs SA : भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच पहला टी20 मैच गुरुवार को दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जाएगा। इस पहले टी20 इंटरनेशनल मुकाबले की 94 प्रतिशत टिकटें पहले ही बुक हो चुकी है। इस स्टेडियम में 35000 दर्शक एक साथ मैच देख सकते है। आपको बता दें कि दिल्ली में 2019 के बाद पहली बार कोई इंटरनेशनल क्रिकेट मैच खेला जाएगा। दिल्ली एंव जिला क्रिकेट संघ के संयुक्त सचिव राजन मनचंदा ने बताया कि, ’94 प्रतिशत टिकट बिक चुके है। अब लगभग 400-500 टिकट ही बचे हैं।’
IND vs SA : मनचंदा ने आगे क्या कहा
सचिव राजन मनचंदा ने आगे बताया कि लगभग 27000 टिकट बिक्री के लिए रखे गए थे। वरिष्ठ नागरिक स्टेडियम में प्रवेश करने के लिए गोल्फ कार्ट का इस्तेमाल कर सकते है। हालांकि कोविड-19 की स्थिति कंट्रोल में है, लेकिन डीडीसीए ने दर्शकों से खाने पीने के अलावा मुंह पर मास्क पहनने की प्रार्थना की है। उन्होंने आगे बताया कि, ‘हमारे स्टाफ का नियमित रूप से परीक्षण किया जा रहा है। हम दर्शकों से कोविड प्रोटोकॉल का पालन करने और हर समय मास्क पहनने का अनुरोध करते हैं।’