IPL 2022 : एक बार फिर से RR ने RCB को हराया, RCB के बने नए कप्तान अपनी टीम के फील्डिंग से हुए नाखुश.

IPL 2022 : RCB टीम को IPL-2022 के खेले गए मुकाबले में मंगलवार को पूर्व चैंपियन RR ने 29 रन से एक बार फिर से हरा का सामना करना पड़ा। खेले गए पुणे के एमसीए स्टेडियम में RR टीम के रियान पराग के नाबाद अर्धशतक की बदौलत RR की टीम ने 8 विकेट पर अपने निर्धारित ओवर में 144 रन बनाने में कामयाब रही। इसके बाद में बैंगलोर टीम 19.3 ओवर में ही 115 रन पर पूरी टीम आउट हो गयी। RCB टीम के बने नए कप्तान फाफ डुप्लेसी ने हार के बाद में बताया की वह अपनी टीम की खराब फील्डिंग पर पूरी तरह से नाखुश है। RCB की टीम 145 रन का मिला लक्ष्य का पीछा करते हुए बैंगलोर टीम के लिए RCB के कप्तान फाफ डुप्लेसी ने सबसे ज्यादा 23 रन बनाने में कामयाब हुए, उनके साथ साथ में वानिंदु हसरंगा ने 18, शाहबाज अहमद ने 17 और रजत पाटीदार ने 16 रनो का योगदान दिया। वहीं पर RR के लिए कुलदीप सेन ने 4 के साथ साथ में ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने भी 3 विकेट लेन में कामयाब रहे। RR टीम के रियान पराग को मैन ऑफ द मैच (MOM) चुना गया, जिन्होंने 56 रन की एक बेसकीमती पारी खेलने के बाद में 4 कैच भी पकडे।

IPL 2022

IPL 2022 : RCB के कप्तान में हार के बाद में कहा

RCB टीम के बने नए कप्तान फाफ डुप्लेसी ने हार के बाद में बताया की यह हमारे पिछले मैच की तरह ही यह मैच में रहा। यही की पिच में थोड़ा सा असंगत उछाल भी नजर आया। हमने इस मैच में 20 रन ज्यादा ही दे दिए, इसके बाद में कैच छोड़ने की कीमत भी हमारी टीम ने 25 रन देकर के चुकाई। इस मैच में 140 रन इस पिच पर अच्छी तरह से हासिल किया जा सकता था। यह वही कुछ चीज है जिसे हमें और हमरी टीम को शीर्ष क्रम की बल्लेबाजी ठीक करने की अभी पूरी तरह से जरूरत है। उन्होंने भी बात करते हुए कहा की यदि आपको टॉप-4 में से किसी एक भी स्थान पर रहने की जरूरत थी, पर हमने ऐसा नहीं किया। हमारे टीम के बल्लेबाजी क्रम को हमने बदलने की भी कोशिश करनी होगी, और अब आगे देखना होगा कि क्या यह काम करता है, या नहीं। हमें अपनी और से भी पूरी तरह से कोशिश करनी होगी और हमे सकारात्मक रूप से खेलने के साथ साथ में सूचना भी होगा।

Leave a Comment