Home Games रोनाल्डो पर टुटा कहर, नवजात बेटे का हुआ निधन, पर बेटी सही सलामत…

रोनाल्डो पर टुटा कहर, नवजात बेटे का हुआ निधन, पर बेटी सही सलामत…

0
रोनाल्डो पर टुटा कहर, नवजात बेटे का हुआ निधन, पर बेटी सही सलामत…

दुनिया के सबसे बड़े फुटबॉल खिलाडी क्रिस्टियानो रोनाल्‍डो के नवजात बेटे का अभी निधन हो गया है। इस दिग्‍गज फुटबॉलर ने अपने एक सोशल मीडिया पर इसकी जानकारी प्रदान करी है। रोनाल्‍डो और उनकी पत्नी ने जॉर्जिना ने दौरान बयान जारी करते हुए कहा कि हमारे नवजात बेटे का तत्काल में निधन हो गया है। किसी भी माता-पिता के लिए यह सबसे बड़ी दुख की वजह और समय है, केवल और केवल हमारी नवजात बेटी का जन्‍म ही हमें इस पल को इसे सहन करने के साथ में कुछ आशा और खुशी के साथ जीने की ताकत दे रही है।

रोनाल्डो ने करा मेडिकल स्टाफ का धन्यवाद


रोनाल्‍डो ने आगे कहा कि हम सभी डॉक्‍टर्स और नर्सों (मेडिकल स्टाफ) का धन्यवाद देते है, जिन्‍होंने हमारा ऐसे समय पर साथ दिया। लकिन हम इस पूरी घटना से पूरी तरह से हताश है और सभी से हम अपील करते हैं कि हमारी प्राइवेसी का पूरी तरह से ध्‍यान रखें। हमारे बेटे, तुम हमारे लिए एक फरिश्‍ते थे, हम तुम्हे हमेशा तुम्‍हे प्‍यार करेंगे। रोनाल्‍डो और उनकी पत्नी जॉर्जिना ने पिछले साल अक्‍टूबर 2021 में ऐलान किया था कि वो बहुत ही जल्द जुड़वा बच्‍चों के माता-पिता बनने वाले हैं। उनकी नवजात बेटी अभी पूरी तरह से सुरक्षित है। रोनाल्‍डो के पहले से ही 2 बेटो के साथ में 2 बेटियां भी हैं। साल 2010 में वो पहली बार क्रिस्टियानो जूनियर के पिता बने थे, हालांकि वो अपने पहले बच्‍चे की मां की पहचान को नहीं बताना चाहते, उससे गुप्त रखना चाहते है। साल 2017, 8 जून को स्‍टार फुटबॉलर एक बार फिर से जुड़वा बच्‍चों के पिता बने।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here