Amethi: अमेठी जिले के शिवरतनगंज थाना क्षेत्र के ऐक गांव कुकहा में दिल दहला देने वाली एक घटना घटित हुई है, गांव में एक महिला ने अपने दो बच्चों की किसी धारदार हथियार व वस्तु से हत्या कर दी और बाद में स्वयं भी फांसी लगा ली।
महिला गांव में अपने बच्चों व सास ननकाव के साथ अकेली ही रहती थी उसका पति धर्मराज पासी उर्फ धरमू लखनऊ में मजदूरी करता है महिला का नाम शीतला देवी है धर्मराज पासी ने महिला से प्रेम विवाह किया था जो कि पास के गांव रामपुर की ही रहने वाली है धर्मराज पासी के दो बच्चे थे एक पुत्री निधि थी जिसकी उम्र 4 साल थी व पुत्र रितेश जिसकी उम्र ढाई साल थी रात को सभी भोजन कर सोने चले गए जब सास सुबह उठी तो घर का दरवाजा खुला हुआ नहीं था सास ने घर का दरवाजा खोलने की कोशिश की पर दरवाजा अंदर से बंद था इससे सास ननकाव को कुछ बुरा होने का अंदेशा हुआ और सास ननकाव ने गांव वालों को सारी घटना बता कर दरवाजा खुलवाने के लिए कहा गांव वालों ने भी दरवाजा खोलने की कोशिश की पर दरवाजा अंदर से बंद था तो गांव के प्रधान की मौजूदगी में दरवाजे को तोड़ा गया
जब घर का दरवाजा टूटा तू सामने का जो दृश्य था वह बहुत ही भयानक था दोनों बच्चों का शव खून से लहूलुहान पड़ा हुआ था वह शीतला देवी रस्सी के सहारे फांसी के फंदे पर लटकी हुई थी, बच्चों की गर्दन किसी धारदार हथियार से काटी गई थी इस पूरी घटना की सूचना जब पुलिस को दी गई, तो मौके पर पहुंचे थानाध्यक्ष शिवरतनगंज अमरेंद्र सिंह ने शव को फांसी के फंदे से नीचे उतरवाकर शवों को अपने कब्जे में ले लिया है गांव में भय व मातम का माहौल छाया हुआ है
जब इस पूरी घटना की सोचना एसपी डॉ. इलामारन को लगी तो एसपी डॉ. इलामारन तुरंत ही मोकाई वारदात पर पहुंच गए
एसपी डॉ. इलामारन का क्राइम सीन को देखने के बाद कहना है कि घटना को देखने के बाद लगता है कि महिला ने अपने दोनों बच्चों को मारने के बाद स्वयं भी फांसी लगाकर जान दी है। बावजूद इसके घटना से जुड़े हर तथ्यों व पहलू की जांच की जायेगी व आगे की कार्रवाई की जाएगी।