Kanpur: कानपुर के बर्रा आठ क्षेत्र में उस समय हलचल और अफरा-तफरी का माहौल हो गया जिस समय लोगों ने ग्लोबल कोचिंग सेंटर में आग और धुएं को दिखा लोगों ने तुरंत ही इसकी सूचना पुलिस और दमकल विभाग को दी दमकल ने आते ही आग पर काबू पाया और बच्चों को सही सलामत वहां से निकाला.
कानपुर में बर्रा आठ के सचान चौराहा स्थित मारुति सुजुकी के सर्विस सेंटर जोकि की बेसमेंट है उसमें अचानक की शार्ट सर्किट होने से आग लग गई और किसी को पता भी नहीं लगा आग ने धीरे-धीरे विकराल रूप ले लिया और बिल्डिंग की तीसरी मंजिल पर चल रहे ग्लोबल कोचिंग सेंटर तक आग और धुआं पहुंच गया इससे ग्लोबल कोचिंग सेंटर में पढ़ रहे बच्चे वहां पर फंस गए उनमें से कुछ बच्चे को निकल गए लेकिन कुछ बच्चे अधिक धुआं भर जाने के कारण वहां से नहीं निकल पाए.
जैसे ही आसपास के लोगों को आग और धुएं को कोचिंग सेंटर में दिखा तो लोगों ने तुरंत ही पुलिस और दमकल विभाग को इसकी सूचना दी मौके पर पहुंची पुलिस और दमकल विभाग ने जैसे तैसे करके आग पर काबू पाया और बच्चों को सुरक्षित बाहर निकाला
ग्लोबल कोचिंग सेंटर में पढ़ रहे 29 बच्चों को जैसे ही आग लगने की सूचना लगी तो बच्चों में अफरा-तफरी मच गई. और बच्चे घबरा गए 29 बच्चों में से 15 बच्चे तो जैसे तैसे करके कोचिंग सेंटर से बाहर निकल गए लेकिन कोचिंग सेंटर में ज्यादा धुआं भर जाने के कारण 14 बच्चे अंदर ही फंसे रह गए बाद में मौके पर पहुंची दमकल की 6 गाड़ियों ने आग पर काबू पाया और बच्चों को कोचिंग सेंटर से सुरक्षित बाहर निकाला गया पुलिस ने बिल्डिंग के मालिक और कोचिंग सेंटर के संचालक पर मुकदमा दर्ज कर लिया है और बिल्डिंग को सीज कर दिया है ।
स्थानीय लोगों को जैसे ही कोचिंग सेंटर में आग और धुआं दिखी तो लोगों में दहशत का माहौल हो गया और आग और धुआं कोचिंग सेंटर में लगातार बढ़ रहा था बड़ी मुश्किल से दमकल कर्मचारियों ने आग पर काबू पाया और बच्चों को सुरक्षित बाहर निकाला मौके पर पहुंची महापौर प्रमिला पांडे ने बताया कि आग बहुत ही भयानक लगी हुई थी और लगातार बढ़ रही थी यह तो भगवान का शुक्र है की इस पूरी घटना में कोई भी जनहानि नहीं हुई।