Kanpur: कानपुर के एक हॉस्टल में लड़कियों का नहाते हुए वीडियो बनाने के मामले में पुलिस ने तेजी से कार्रवाई करते हुए महज 24 घंटे में ही सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है टीम ने हॉस्टल के केयरटेकर मनोज पांडे और वार्डन सीमा पाल को गिरफ्तार कर लिया है तथा इस पूरे मामले के मुख्य आरोपी और साजिशकर्ता ऋषि को पुलिस ने पहले ही गिरफ्तार कर लिया था अब इस मामले से संबंधित सभी आरोपी पुलिस की हिरासत में है
Kanpur: छात्राओं ने लगाया आरोप
पुलिस ने तेजी से कार्यवाही करते हुए इस मामले में सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है लेकिन हॉस्टल की छात्राओं ने पुलिस पर ही आरोप लगाया है कि रावतपुर पुलिस ने ऋषि के मोबाइल फोन से वीडियो को डिलीट कर दिया है वहीं छात्राओं के द्वारा लगाए गए आरोपों के बारे में पुलिस ने कहा है कि पुलिस की पूरी जांच में यह साफ हो जाएगा की वीडियो डिलीट किए गए हैं या नहीं इस पूरी घटना से आक्रोशित छात्राएं गुरुवार को थाने में आकर जमकर हंगामा कर रही थी
Kanpur: पुलिस ने शुरू की जांच
जहां पर यह हॉस्टल था उसका मालिकाना हक सोमानी परिवार के पास है मनोज पांडे ने यह भवन किराए पर अनुबंध के साथ लिया हुआ था. जहां पर वह छात्रावास का संचालन करता था वही इस गर्ल्स हॉस्टल के बाहर एसपी की नेम प्लेट भी लगी हुई है पुलिस ने इस मामले में भी जांच पड़ताल शुरू की है और पता चला है कि सोमानी परिवार ने अपने परिचित किसी पुलिस अधिकारी की नेमप्लेट यहां पर लगा रखी थी जिसका उन्हें नियमों के विरुद्ध गलत इस्तेमाल किया है इस मामले में पुलिस का कहना है कि कि इस संबंध में पुलिस अधिकारी से बात की जा रही है अगर वह कोई इस मामले में शिकायत करते हैं तो नियमों के अनुसार इस पर भी कार्रवाई होगी।