Hamirpur: हमीरपुर से एक दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है. यहां के मौदहा कस्बे में कोतवाली के पास ही सब्जी मंडी में बुधवार रात को चार दुकानों में आग लग गई. इस आग के लपेटे में तीन दुकाने तो एक ही परिवार की आ गई थी. जबकि एक दुकान अन्य व्यक्ति की थी. स्थानीय लोगों ने बड़ी मेहनत के बाद इस दहकती हुई आग पर काबू पाया है.
लेकिन जब तक लोगों ने आग को बुझाया तब तक दुकानों का सारा सामान जल्दी चुका था. अचानक दुकानों में आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है. भयंकर आग लगने से लाखों का नुकसान हो गया है. एक दुकानदार शेर अली ने बताया कि वह फल और सब्जियों का व्यापार करते है. कल रात सब्जी मंडी में लगी आग में उनकी दुकान का सारा सामान जलकर रख हो गया.
अब यह चिंता का विषय बन गया है कि वह अपने परिवार का भरण पोषण कैसे करेंगे. दूसरी तरफ एक और दुकानदार स्वामी दीन ने बताया कि उनकी तो तीन दुकानें एक साथ जल गई है. वह ये दुकान चलाकर ही अपने परिवार का पेट भरते थे. इस अचानक लगी आग में दुकान का सारा सामान जलकर स्वाहा हो गया. अब ये समझ में नहीं आ रहा कि उनका घर कैसे चलेगा?